Mehndi Cone DIY: मेहंदी कोन बनाने के 3 हैक्स, बिना खर्चे के एक चीज डालना ना भूलें

Published : Jul 20, 2025, 01:04 PM IST
How To Make Mehndi Henna Cone 3 Easy DIY Hack

सार

Mehndi cone making hacks: घर पर मिनटों में मेहंदी की कोन बनाना चाहती हैं तो आप इस हैक्स को आजमाकर बाजार जैसी मेहंदी कोन बना सकती हैं। 

मेहंदी लगाना हर लड़की और महिला को पसंद होता है। शादी, तीज, करवा चौथ या कोई भी त्योहार हो, मेहंदी के बिना सब अधूरा लगता है। लेकिन कई बार बाजार से लाई हुई मेहंदी कोन महंगी पड़ती है या अच्छी क्वालिटी की नहीं मिलती। ऐसे में घर पर ही मेहंदी की कोन बनाना सबसे बेस्ट है। जानिए 3 आसान हैक्स, जिनसे आप मिनटों में परफेक्ट मेहंदी कोन बना सकती हैं।

पुराने गिफ्ट रैप पेपर से बनाएं कोन 

अगर आपके पास पुराना गिफ्ट रैप पेपर या कोई भी फॉयल पेपर पड़ा है, तो उसे फेंकने की बजाय मेहंदी कोन बनाने में यूज करें। सबसे पहले पेपर का स्क्वेयर टुकड़ा लेकर उसे त्रिकोण की तरह मोड़ें। नुकीला टिप बनाएं ताकि डिजाइन बारीक आए। जब सही शेप बन जाए तो सेलोटेप से चिपका लें। अब इसमें तैयार मेहंदी भरें और ऊपर से रबर बैंड या क्लिप से टाइट बंद कर दें। इस कोन से मेहंदी लगाने में भी आसानी होगी और ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं होंगे।

और पढ़ें - हाफ हैंड मेहंदी के बेस्ट डिजाइंस, हर साइज की हथेली पर जमेंगी

प्लास्टिक शीट या ट्रांसपेरेंट फोल्डर का इस्तेमाल 

घर में ट्रांसपेरेंट फोल्डर शीट पड़ी है तो उसे भी यूज कर सकती हैं। अब शीट को लंबाई में काट लें। फिर उसे रोल करते हुए कोन की शेप दें। टिप जितनी पतली बनाना चाहें, उसी हिसाब से रोल करें। सेलोटेप से अच्छे से फिक्स करें ताकि मेहंदी बाहर ना निकले। इस कोन से बारीक बेल, फ्लावर और डिजाइन बनाना बेहद आसान रहेगा।

और पढ़ें - राजकुमारी जैसा कमरा, वो भी कम बजट में! 4 पेपर लालटेन आइडिया

पुराने पॉलिथिन बैग से बनाएं इंस्टेंट कोन 

कभी-कभी अचानक मेहंदी लगाने का मन कर जाए और कोन ना हो, तो पुराने पॉलिथिन बैग को काम में लें। पॉलिथिन को स्क्वेयर काटकर त्रिकोण में फोल्ड करें। कोन की तरह रोल करें और टिप पतली रखें। टेप से चिपकाकर मेहंदी भरें और ऊपर से कसकर बांध दें। यह कोन थोड़ी देर ही चलेगी लेकिन इमरजेंसी में बढ़िया काम देगी। 

मेहंदी कोन टिप्स

मेहंदी भरने से पहले कोन के अंदर थोड़ा सा तेल लगा दें। इससे मेहंदी आसानी से निकलेगी। घर की बनी कोन में हमेशा फ्रेश मेहंदी पाउडर का पेस्ट डालें ताकि डिजाइन डार्क आए।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सर्दियों में हर बार जम जाता है नारियल तेल? ये 4 स्मार्ट ट्रिक्स सेकंडों में बना देंगी लिक्विड
दिखने में एक पर आसामान जमीन का है फर्क, जानें बांधनी और चुनरी प्रिंट में अंतर