1K में खरीदें फर्नीचर और होम डेकोर, इस दिल्ली मार्केट में 100Rs स्टार्टिंग रेट!

Published : Nov 11, 2025, 03:33 PM IST
इस दिल्ली मार्केट से खरीदें सस्ता सामान

सार

Best budget shopping market Delhi: अगर कोई कहे कि कम बजट में अच्छा फर्नीचर/होम-डेकोर नहीं मिलता, तो आप आराम से इस मार्केट में जा सकती हैं। 100 रुपये से शुरू और 1000 रुपये तक में, 5 शानदार आइटम आप ले सकती ।

क्या आप होम डेकोर का शौक रखते हैं, लेकिन बजट की वजह से खरीद नहीं पाते? तो दिल्ली की यह मार्केट आपके लिए खजाना साबित हो सकती है। यहां 100 रुपये से शुरुआत होती है और 1000 रुपये में आप इतना सामान ले आएंगे कि लोग पूछ बैठेंगे कि इतना सस्ता कहां से खरीदा? यह मार्केट है दिल्ली का बंजारा मार्केट (Banjara Market)। यहां फर्नीचर हो या होम डेकोर, सब अनबिलीवेबल दाम पर मिलता है। Delhi की यह मार्केट खास तौर पर सस्ते और सुपर अफॉर्डेबल आइटम के लिए जानी जाती है।

मिनी वुडन कॉफी टेबल और साइड टेबल 

सिर्फ ₹1,000 के अंदर यह फर्नीचर आइटम घर के लिविंग रूम या बैक-यार्ड को इंस्टेंट स्टाइल अपग्रेड देता है। औसतन बाजार में 80 × 50 सेमी के वुडन साइड टेबल मिल जाती है। फिनिश मैट वॉटर-प्रूफ कोटिंग की होती है, और अक्सर ऊपर प्लेटफॉर्म या नीचे शेल्फ भी रहता है। इसे हॉल, बालकनी या बेडसाइड पर रखा जा सकता है। सिर्फ ₹900-₹1,000 में मेटल के बजाय वुडन टेबल बहुत ही रॉयल लुक देगी। 

और पढ़ें-  बालकनी के लिए 5 बेलें, जिन्हें उगाना और मेंटेन करना बहुत आसान

बास्केट सेट या कैन वुड बास्केट्स 

सिर्फ ₹100-₹500 के बजट में होम-डेकोर के लिए ये मस्ट-हैव हो जाते हैं। बास्केट्स में आप मैगजीन, थ्रो ब्लैंकेट, प्लांटिंग सैप्लाइज या बच्चों का टॉय स्टोर कर सकती हैं। साइज छोटे-बड़े दोनों मिलते हैं। 25 सेमी तक का छोटा बास्केट ₹150-₹300, 40 सेमी का बड़ा ₹400-₹500 में मिल जाएगा। ये बोहोबैग लुक, नेचुरल वुड या रैटान फिनिश में आते हैं। खरीदते वक्त अंदर से देखें कि ब्रैडिंग टाइट है या नहीं, ढीला ब्रैडिंग जल्दी टूटती है।

मिरर वॉल हैंगिंग या राउंड ड्रैप्ड मिरर 

₹100-₹500 के बजट में दीवार पर लगने वाला यह ट्रेंडी आइटम तुरंत कमरे के लुक को बदल देता है। 50-60 सेमी व्यास का गोल मिरर, हल्के फ्रेम के साथ- मार्केट में ₹350-₹450 में मिल जाता है। उधला रंग या बैंडेज वायर फ्रेम में हो तो फैंसी लुक और मिलता है। इससे छोटा स्पेस भी बड़ा दिखने लगता है। आप इसमें सिर्फ फ्रेम बदलकर पूरे रूम का थीम बदल सकते हैं। 

और पढ़ें-  पुराने स्वेटर को बनाएं नया, 5 इंस्टेंट हैक आएंगे काम

वुडन स्टूल या फ्लोर चेयर 

लगभग ₹800-₹1,000 यह आइटम छोटे घरों, स्टूडियो अपार्टमेंट्स या बैल्कनी के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। लगभग 45 सेमी, वुडन स्टूल का स्लीविंग सीट भी होता है। वैरायटी में आप सफेद पेंटेड, नचरल वुड फिनिश या वन-कलर पॉट कट आउट चुन सकती हैं। ये मल्टी-यूज जैसे बैठने के लिए, प्लांट्स के नीचे स्टैंड की तरह के लिए बजट-फ्रेंडली फर्नीचर ऑप्शन है। 

पोमपों या फ्रिंज वाले थ्रो कुशन कवर सेट 

₹100-₹400 के बजट में पोम-पोम या फ्रिंज डिटेल के साथ वाले थ्रो कुशन कवर खरीदें। जिससे सोफा, बेड या चेयर तुरंत स्टाइलिश दिखती है। दो-तीन कवर के सेट ₹300 या उससे भी कम में मिल जाते हैं। आउटलेट… छोटे बदलाव से पूरे रूम की वाइब बदल जाती है। कवर खरीदने से पहले इसकी जिप देखें और कुशन फीलिंग अलग से लें, इससे डिजाइन लुक बना रहता है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

भांजे की शादी में मामी का जलवा, चुनें उर्वशी रौतेला से ब्लाउज
बर्थडे का न करें इंतजार, पति से करें टिश्यू साड़ी की डिमांड