Sweater restyling ideas: पुराने स्वेटर को नया बनाने के लिए सिलाई में एक्सपर्ट होने की जरूरत नहीं। बस कुछ छोटे क्रिएटिव हैक्स से आप सर्दियों में भी फैशनेबल दिख सकती हैं। तो इस सर्दी नया खरीदने की बजाय, पुराने को नया लुक दीजिए।
सर्दियों में स्वेटर हमारी सबसे बड़ी जरूरत बन जाते हैं, लेकिन हर साल नए स्वेटर खरीदना जरूरी नहीं है। अगर आपके पास कुछ पुराने स्वेटर पड़े हैं जिन्हें आप पहनते-पहनते बोर हो चुकी हैं, तो बस थोड़ी क्रिएटिविटी से उन्हें एकदम नया और ट्रेंडी लुक दिया जा सकता है। ये है 5 आसान इंस्टेंट हैक्स, जिनसे पुराने स्वेटर बन जाएंगे नई स्टाइल का हिस्स, वो भी बिना ज्यादा खर्च के!
लेस या पर्ल लगाकर बनाएं स्टाइलिश नेकलाइन
पुराने स्वेटर के राउंड नेक या V-नेक पर लेस या छोटे-छोटे पर्ल सिल दें। इससे स्वेटर की लुक एकदम पार्टीरेडी और फेमिनिन लगेगी। अगर आप मिनिमल स्टाइल पसंद करती हैं, तो सिर्फ नेकलाइन पर पर्ल की सीधी लाइन लगा दें। इससे ऐसा दिखेगा जैसे आपने नया स्वेटर पहन लिया हो।
और पढ़ें - कश्मीरी पश्मीना शॉल के 5 हैंडमेड डिजाइंस, साड़ी-सूट सबपर खिलेंगे
कोहनी पर पैच वर्क से पाएं ट्रेंडी और यंग लुक
एल्बो पैच आजकल बहुत ट्रेंड में हैं। कोई प्यारा सा दिल, स्टार या ओवल शेप का पैच—जो भी आपको पसंद हो, एल्बो एरिया पर सिल दें। स्वेटर न केवल स्मार्ट दिखने लगेगा बल्कि अगर उस हिस्से में थोड़ा घिसाव है, तो पैच उससे भी बचा लेगा।
नया ट्रेंडी क्रॉप स्वेटर बनाएं
पुराना स्वेटर अगर लंबा और बोरिंग लग रहा है, तो बस नीचे से कट करके उसे क्रॉप स्वेटर बना लें। कट करने के बाद किनारे पर फ्यूजिंग या फैब्रिक ग्लू लगा दें ताकि धागे न निकलें। इसे हाई-वेस्ट जींस या स्कर्ट के साथ पहनेंगी तो पूरा लुक बदल जाएगा।
और पढ़ें - टेलर भी नहीं बताएंगे ये ट्रिक! ब्लाउज में साइड चेन या बैक चेन में कौनसी लगवाएं?
बटन और ब्रोच लगाकर बनाएं कार्डिगन स्टाइल
अगर स्वेटर पुलओवर है और आप उसे कार्डिगन जैसा लुक देना चाहती हैं, तो सामने बीच में चीर देकर बटन या स्टाइलिश हुक लगा दें। चाहें तो एक साइड पर स्टेटमेंट ब्रोच लगाइए। इससे लुक क्लासी और एलीगेंट हो जाएगा।
फॉक्स फर या पोंपों का मैजिक
बाजार में छोटे-छोटे पोंपों और फॉक्स फर आसानी से मिल जाते हैं। इन्हें नेकलाइन, कफ या पॉकेट एरिया पर सिल दें। ये स्वेटर को तुरंत ही कोजी और क्यूट लुक दे देते हैं। बच्चों के स्वेटर पर ये आइडिया खूब अच्छा लगता है।
