
मेकअप और ब्यूटी की दुनिया हर साल बदलती रहती है, लेकिन कुछ ट्रेंड ऐसे होते हैं जो मेकअप और स्किनकेयर दोनों में नया ट्रेंड सेट कर देते हैं। इस साल भी ग्लोइंग स्किन, एक्सप्रेसिव आई मेकअप और मिनिमल ब्यूटी रूटीन ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा। अगर आप भी चाहती हैं कि आपका लुक ट्रेंडी, फ्रेश और नेचुरल दिखे, तो इन 6 ब्यूटी ट्रेंड्स को जरूर जानें।
मैट लुक को पीछे छोड़कर डैवी स्किन इस साल सबसे बड़ा स्किन ट्रेंड बनकर उभरा। हेल्दी, हाइड्रेटेड और नैचुरल ग्लो वाली स्किन को ही असली ब्यूटी माना गया। इस ट्रेंड में हैवी फाउंडेशन की जगह लाइट स्किन टिंट, सीरम फाउंडेशन और ग्लो बूस्टर का इस्तेमाल किया जाता है। स्किनकेयर में हाइलूरोनिक एसिड और सेरामाइड्स वाले प्रोडक्ट्स फोकस में रहे।
और पढ़ें - गेंदा-गुलाब हटाएं, मोंगरा से बनाएं 6 हेयरस्टाइल, परफ्यूम का खर्च बचाएं
कम प्रोडक्ट्स, ज्यादा असर यही है स्किनिमलिज्म। इस ट्रेंड में स्किन को छुपाने की बजाय उसे हेल्दी बनाया जाता है। क्लेंजर, मॉइस्चराइज़र और सनस्क्रीन जैसे बेसिक स्किनकेयर स्टेप्स पर फोकस रहा। मेकअप में भी सिर्फ कंसीलर, ब्लश और लिप टिंट से फ्रेश लुक क्रिएट किया गया।
जहां फेस मेकअप सिंपल रहा, वहीं आंखों पर पूरा फोकस देखने को मिला। बोल्ड आई इस साल हर पार्टी और रनवे पर छाई रहीं। कलर्ड आईलाइनर, ग्राफिक लाइनर और शिमरी आईशैडो इस ट्रेंड का हिस्सा रहे। स्मोकी आई का सॉफ्ट और ब्राइट वर्जन खासा पॉपुलर रहा।
कोरियन ब्यूटी से इंस्पायर्ड ग्लास स्किन ट्रेंड ने स्किनकेयर रूटीन को और भी डिटेल्ड बना दिया। क्लियर, स्मूद और लाइट रिफ्लेक्टिंग स्किन पाने के लिए लेयरिंग स्किनकेयर पर जोर दिया गया। टोनर, एसेंस, सीरम और स्लीपिंग मास्क इस ट्रेंड के अहम स्टेप्स रहे। मेकअप बेहद मिनिमल रखा गया ताकि स्किन का नैचुरल टेक्सचर दिखे।
और पढ़ें - कम समय में लगें फ्रेश और ग्लोइंग, गर्ल्स के लिए 7 स्मार्ट स्किन केयर
पाउडर प्रोडक्ट्स की जगह क्रीम ब्लश, क्रीम ब्रॉन्जर और क्रीम हाइलाइटर ज्यादा पसंद किए गए। यह मेकअप स्किन में आसानी से ब्लेंड होकर नैचुरल फिनिश देता है। क्रीम बेस्ड मेकअप खासतौर पर ड्राई और नॉर्मल स्किन वालों के लिए बेस्ट माना गया।
डार्क और हेवी लिपस्टिक की जगह लिप टिंट्स और ग्लॉसी नेचुरल लिप्स ट्रेंड में रहे। यह लुक दिनभर कंफर्टेबल रहता है और हर आउटफिट के साथ मैच करता है। शीया बटर और विटामिन-ई वाले लिप प्रोडक्ट्स ने लिप केयर और मेकअप दोनों का काम किया।