Skincare Hacks for Instant Glow: फ्रेश और ग्लोइंग दिखने के लिए आपको हमेशा फुल मेकअप या पार्लर जाने की जरूरत नहीं। सही स्किन केयर, थोड़ी हाइड्रेशन और मिनिमल टच से आप कुछ ही मिनटों में खुद को फ्रेश और कॉन्फिडेंट फील करा सकती हैं।

आज की तेज रफ्तार जिंदगी में हर किसी के पास खुद के लिए ज्यादा समय नहीं होता। ऑफिस मीटिंग हो, अचानक पार्टी का प्लान या कोई खास अपॉइंटमेंट, ऐसे में सवाल यही होता है कि कम समय में फ्रेश और ग्लोइंग लुक कैसे पाया जाए। अच्छी बात यह है कि इसके लिए आपको घंटों मेकअप करने या महंगे ट्रीटमेंट्स की जरूरत नहीं। बस कुछ स्मार्ट स्किन केयर और लाइफस्टाइल हैक्स अपनाकर आप कुछ ही मिनटों में खुद को फ्रेश और कॉन्फिडेंट फील करा सकती हैं।

कोल्ड वॉटर स्प्लैश से चेहरे को तुरंत जगाएं

सुबह या थके हुए चेहरे पर सबसे पहले कोल्ड वॉटर से फेस वॉश करें। ठंडा पानी स्किन की ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है, जिससे चेहरा तुरंत फ्रेश दिखने लगता है। अगर समय और कम हो, तो बर्फ के टुकड़े को कपड़े में लपेटकर चेहरे पर हल्का-सा फेर लें। इससे पफीनेस कम होती है और नेचुरल ग्लो आता है।

और पढ़ें - स्टाइल संग स्टेटस, ये एक्ट्रेसेज पहनती हैं करोड़ों की घड़ियां

इंस्टेंट मॉइस्चराइजिंग के लिए जेल बेस्ड क्रीम

ड्राय या डिहाइड्रेटेड स्किन तुरंत थकी हुई दिखती है। इसलिए हल्की जेल बेस्ड मॉइस्चराइजर लगाएं। यह स्किन में जल्दी एब्जॉर्ब हो जाती है और बिना चिपचिपेपन के नेचुरल शाइन देती है। खासतौर पर अगर आप मेकअप नहीं कर रही हैं, तो भी मॉइस्चराइजर से चेहरा हेल्दी दिखता है।

आई एरिया पर फोकस करें

आंखों के आसपास की स्किन सबसे पहले थकान दिखाती है। अगर डार्क सर्कल या सूजन है, तो कोल्ड आई पैच या ठंडे खीरे के स्लाइस 5 मिनट के लिए रखें। थोड़ा सा आई क्रीम लगाकर हल्के हाथों से टैप करें। इससे आंखें ब्राइट दिखेंगी और पूरा चेहरा फ्रेश लगेगा।

इंस्टेंट पिंक टच से लिप्स को दें ग्लो

ड्राय और डल लिप्स पूरे लुक को खराब कर सकते हैं। लिप्स पर हल्का सा लिप बाम या रोज ऑयल लगाएं। अगर चाहें तो पिंक या पीच शेड की टिंटेड लिप बाम लगाकर बिना ज्यादा मेकअप के भी फ्रेश लुक पा सकती हैं।

और पढ़ें - स्कूल रिबन से बनाएं 5 क्रिसमस हेयरस्टाइल, बेबी गर्ल के छोटे बाल लगेंगे स्टाइलिश

2 मिनट की फेस मसाज

अगर आपके पास सिर्फ 2 मिनट हैं, तो हल्के हाथों से फेस मसाज जरूर करें। कोई भी लाइट फेस ऑयल या सीरम लें और ऊपर की दिशा में मसाज करें। इससे स्किन टाइट लगती है और इंस्टेंट ग्लो नजर आता है।

ब्लश या टिंट से आएगा हेल्दी ग्लो

नेचुरल ब्लश्ड लुक के लिए हल्का सा क्रीम ब्लश या लिप & चीक टिंट गालों पर लगाएं। बिना हेवी मेकअप के यह चेहरा हेल्दी और फ्रेश दिखाता है। कम पानी पीने से स्किन डल दिखती है। बाहर जाने से पहले एक ग्लास पानी या डिटॉक्स वॉटर पी लें। हाइड्रेशन अंदर से ग्लो लाने में सबसे बड़ा रोल निभाता है।

बालों को दें फ्रेश टच

ऑयली या फ्लैट बाल लुक को डल बना देते हैं। अगर समय कम है, तो ड्राय शैम्पू या हल्का हेयर सीरम लगाकर बालों को फ्रेश लुक दें। एक सिंपल पोनीटेल या सॉफ्ट ओपन हेयर भी तुरंत स्टाइलिश लगते हैं।