क्या चलना सिर्फ़ फायदेमंद ही होता है? चलने से सेहत तो बनती ही है, साथ ही कुछ इनाम भी मिल जाएँ तो सोने पे सुहागा! ज़्यादातर ऐसे ऐप्स विदेशी होते हैं, लेकिन भारत में भी कुछ ऐप्स हैं जो आपको कुछ रिवॉर्ड्स देते हैं.
26
ऐप में रनिंग चैलेंज
उदाहरण के लिए, Adidas ऐप में रनिंग चैलेंज पूरा करने पर, Adidas कूपन मिलते हैं जिनसे आप Adidas प्रोडक्ट्स पर छूट पा सकते हैं। Sweatcoin भी एक लोकप्रिय ऐप है। इस पोस्ट में कुछ और ऐप्स के बारे में जानें।
36
वॉक करने से मिलेगा इनाम
रोज़ाना चलने और दौड़ने वालों के लिए Sweatcoin, StepSetGo, Winwalk, Cashwalk जैसे ऐप्स चैलेंज और कॉम्पिटिशन रखते हैं जिनमें इनाम मिलते हैं।
यह ऐप चलने पर रिवॉर्ड देने के लिए काफ़ी मशहूर है। इसमें मिले पॉइंट्स से आप ब्रांडेड प्रोडक्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, या पैसे भी पा सकते हैं। खास बात यह है कि आप अपने Sweatcoin किसी NGO को डोनेट भी कर सकते हैं।
StepSetGo
यह ऐप चलने को और भी मज़ेदार बनाता है। इसमें अच्छे डिस्काउंट पाने के लिए आप अपने दोस्तों को चैलेंज कर सकते हैं और कॉम्पिटिशन में हिस्सा ले सकते हैं। इससे आपको और भी मोटिवेशन मिलेगा।
56
ऐप में लगा सकते हैं बेट
Sweatbet
इस ऐप में आप चैलेंज एक्सेप्ट करके टारगेट पूरा कर सकते हैं। टारगेट पूरा करने के लिए आप बेट भी लगा सकते हैं। जीतने पर आपको इसका एक हिस्सा मिलता है।
Winwalk
Winwalk आपके हर कदम को ट्रैक करता है और टारगेट पूरा करने पर आपको गिफ्ट कार्ड देता है, जिनसे आप अपनी पसंद की चीज़ें खरीद सकते हैं।
66
कदम ट्रैक करके मिलेगा पैसा
Cashwalk
यह ऐप भी Winwalk जैसा ही है। यह आपके कदम ट्रैक करके आपको पैसे देता है। इसमें आप वीडियो देखकर भी एक्स्ट्रा पैसे कमा सकते हैं।
अगर आप रोज़ चलते हैं, तो इन मौकों का फायदा ज़रूर उठाएँ।