इस डिजिटल युग में, खतों का कोई काम नहीं है। हर किसी के हाथ में फोन है। किसी को भी कुछ भी बताना हो, सेकंडों में मैसेज पहुंच जाता है। लेकिन, हाथ से लिखे खत में जो मिठास होती है, वो फोन के टेक्स्ट मैसेज में नहीं होती। इसलिए, अपनी मां को कितना प्यार करते हैं, वो आपको किस तरह प्रेरित करती हैं, ये सब एक खत में लिखें। आपके लिखे कुछ शब्द भी उन्हें खुश कर देंगे। ये खत एक छोटा सा गिफ्ट हो सकता है। लेकिन, ये बहुत असरदार होगा।