Year Ender: 2024 के टॉप 10 बीच, जानें कहां उमड़ी टूरिस्टों की भीड़?

भारत के खूबसूरत बीचों की सैर! गोवा से अंडमान तक, जानिए 2024 में सबसे ज़्यादा पसंद किए गए टॉप 10 बीच कौन से हैं और क्यों ये टूरिस्टों के लिए खास हैं।

ट्रैवल डेस्क। जब बात खूबसूरती की आती है तो भारत में समंदर से लेकर पहाड़ और रेगिस्तान तक हैं। देश में सात हजार से ज्यादा लंबे समुद्री किनारे हैं। अरब सागर से बंगाल खाड़ी तक तक समंदर,सफेद रेत, नारियल के पड़े और अनगिनत समुद्र तट है। ऐसे में जानेंगे कि 2024 में टूरिस्टों को सबसे ज्यादा पसंद आने वाले बीच कौन से हैं,जहां वह इस साल टूरिस्टों की भीड़ उमड़ी।

1) अगोंडा बीच, गोवा

गोवा अपने खूबसूरत नजारों के लिए जाना चाहता है। अगर आप सुनहरी रेत और शांत लहरों को देखना चाहते हैं तो अगोंडा बीच आपके लिए परफेक्ट है। साउथ गोव में स्थित यह बीच पनजी से केवल 15 मिनटी की दूरी पर है।

Latest Videos

2) हैवलॉक द्वीप, अंडमान

अंडमान द्वीपस स्थित हैवलॉक बीच हरे पानी और सफेद रेत के लिए जाना जाता है। यहां की शांति और नेचुरल ब्यूटी पर्यटकों को भाती करती है। यह समुद्र तट सुकून के पल बिताने और प्रकृति के करीब जाने के लिए बेहतरीन जगह है।

3) अंजुना बीच, गोवा

अगर मस्ती और पार्टी के शौकीन हैं,तो अंजुना परफेक्ट है। यह उत्तरी गोवा के एक छोटे से गांव में स्थित है और अपनी ट्रांस पार्टी और रंगीन माहौल के लिए जाना जाता है।

4) कोवलम बीच, केरल

‘साउथ का स्वर्ग’ कहे जाने वाला कोवलम बीच साफ पानी, सफेद रेत और नारियल के पेड़ों के लिए मशहूर है। यहां आप वॉटर स्पोर्ट्स, मसाज और खूबसूरत समुद्र का मजा ले सकते हैं।

5) नील बीच,अंडमान निकोबार

अंडमान निकोबार स्थित नील बीच बहुत खूबसूरत है। यहां पर विदेशी पर्यटकों की भीड़ रहती है। आप हरे-भरे पेड़ों और साफ पानी के साथ,साइकिलिंग और स्नॉर्कलिंग जैसी एक्टिविटीज का मजा उठा सकते हैं।

6) महाबलीपुरम बीच, चेन्नई

यह बीच अपनी 7वीं सदी के मंदिरों के लिए जाना जाता है। बंगाल की खाड़ी के किनारे स्थित यह जगह नेचुरल ब्यूटी और ऐतिहासिक महत्व के लिए खास जगह रहता है।

7) मरीना बीच, चेन्नई

दुनिया का दूसरा सबसे लंबा समुद्र तट मरीना बीच है। साउथ इंडिया की खूबसूरती निहारना चाहते हैं तो यहां पार्टनर के साथ आ सकते हैं। समंदर के अलावा आप कई ऐतिहासिक जगहों, वॉटरफॉल्स का भी दीदार कर सकते हैं।

8) कराईकल बीच, पांडिचेरी

पांडिचेरी स्थित कराईकल बीच से अरासलार नदी और समुद्र का अनोखा संगम दिखता है। अगर आप सनसेट या सनराइज देखना चाहते हैं तो यहां आ सकते हैं।

9) ऋषिकोंडा बीच, विशाखापट्टनम

‘ईस्ट का ज्वेल’ कहे जाने वाला यह बीच अपने सुनहरे रेत और साफ पानी के लिए जाना जाता है। यह एक फैमिली बीच है जहां बच्चों और परिवार के लोग मस्ती भरे पल बिता सकते हैं।

10) अरामबोल बीच, गोवा

गोवा के नॉर्थ में स्थित अरामबोल बीच बीच शांत और सुकून भरे माहौल के लिए जाना जाता है। यहां पर मीठे पानी की झील भी स्थित है जो इस जगह को और भी खास बनाती है। आप यहां पर दोस्तों और पार्टनर के साथ आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Year Ender 2024: गर्मी में खूब पॉपुलर हुए ये हिल स्टेशन ! 6वां तो बेहद खास

Share this article
click me!

Latest Videos

संसद में पीएम मोदी ने कहा कि इमरजेंसी कांग्रेस का पाप, कभी धुल नहीं पाएगा
'खड़े रह गए पाकिस्तानी और...' भारतीय ने बताया क्या है विदेश में 'मोदी का स्वैग' #Shorts
PM Modi Parliament Speech: Loksabha में प्रधानमंत्री मोदी ने देश को बताए 11 संकल्प, हुआ हंगामा
हाईकोर्ट ने दी जमानत फिर भी जेल में क्यों कटी अल्लू अर्जुन की रात?
महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार की तैयारी पूरी, जानें कौन होगा शामिल और कौन बाहर? । Maharashtra Cabinet