Anarkali Suit for Rakhi: राखी पर पहनें अनारकली दुपट्टा सूट, हैवी फिगर लगेगा थिन

Published : Jul 30, 2025, 10:31 PM IST
Best Dupatta Anarkali Suit Set for Rakhi 2025

सार

Rakhi Anarkali Suit Designs: राखी 2025 पर आप भी इस बार ट्रेडिशनल अनारकली सूट ट्राई करें। आप अपने फिगर के हिसाब से खूबसूरत अनारकली दुपट्टा सूट डिजाइंस पहनकर खुद को सबसे अलग और खास महसूस करा सकती हैं। 

राखी सिर्फ भाई-बहन के रिश्ते का त्योहार नहीं, बल्कि पूरे दिन स्टाइलिश और ग्रेसफुल दिखने का भी मौका होता है। अगर आपकी बॉडी हैवी साइड पर है और आप कुछ ऐसा पहनना चाहती हैं जो स्टाइलिश भी लगे और फिगर भी स्लिम दिखे, तो दुपट्टा अनारकली सूट सेट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह ना सिर्फ ट्रेडिशनल टच देता है बल्कि वॉल्यूमिनस लुक को बैलेंस करके एक स्लिम इफेक्ट भी देता है। देखें ऐसे ही कुछ शानदार अनारकली सूट डिजाइंस जो राखी पर हर किसी का ध्यान खींच सकते हैं।

फ्लोरलेंथ प्लेन अनारकली सूट और बनारसी दुपट्टा (Floor-Length Plain Anarkali + Banarasi Dupatta) 

सॉलिड कलर में आप फुल लेंथ अनारकली और ब्राइट बनारसी दुपट्टा चुन सकती हैं। यह कॉम्बो वॉल्यूम को छुपाता है और एलीगेंस बढ़ाता है। खासकर डार्क कलर जैसे मैरून, नेवी या एमराल्ड ग्रीन पहनेंगी तो लीक से हटकर नजर आएंगी।

और पढ़ें - 1K में मिल रही हैं ये 6 सिल्वर राखियां, भाई के लिए खरीदें

लेयर्ड अनारकली विद सिल्क दुपट्टा (Layered Anarkali with Silk Dupatta) 

लेयर्ड अनारकली की आजकल मार्केट में खूब डिमांड है। इसके फ्लो की वजह से पेट और हिप एरिया कवर हो जाता है। इसके साथ सिल्क या चंदेरी का कंट्रास्ट दुपट्टा पहनें। यह लुक मॉडर्न और रॉयल दोनों लगेगा।

एंपायर वेस्ट अनारकली विद ऑर्गेंजा दुपट्टा (Empire Waist Anarkali Organza Dupatta) 

अगर आपकी कमर हैवी है तो एम्पायर कट वाला अनारकली चुनें। इसके साथ लाइटवेट ऑर्गेन्जा दुपट्टा पहनें। ध्यान रखें ये ज्यादा फ्लफी ना हो और लंबाई बढ़ाए। इस तरह का कॉम्बो आपको राखी के खास दिन कमाल का ग्रेस देगा।

 प्रिंटेड अनारकली विद मिरर वर्क दुपट्टा (Printed Anarkali with Mirror Work Dupatta) 

प्रिंटेड सूट बॉडी को स्लिम दिखाते हैं। इसके साथ मिरर वर्क या गोटा पट्टी वाला दुपट्टा लुक को फेस्टिव और ब्राइट बनाता है। साथ ही इसमें पेस्टल कलर टोन रखें। ये स्किन को ब्राइट और शार्प दिखाते हैं। राखी पर यह लुक बेहद फ्रेश और एलिगेंट रहेगा।

और पढ़ें - 6 फ्रेंडशिप डे सिल्वर बैंड डिजाइन, जो रिश्ते को देंगे शाइन

अंगरखा अनारकली और शिफॉन दुपट्टा सेट (Angrakha Style Anarkali + Chiffon Dupatta) 

अंगरखा कट वाला अनारकली बस्ट एरिया को हाईलाइट करता है और टमी एरिया को स्मार्टली कवर करता है। इसके साथ शीर शिफॉन दुपट्टा पहनें जो हल्का और फ्लोई हो। इस तरह के सूट सेट आपको मार्केट में 1500 की स्टार्टिंग रेज में मिल जाएंगे।

फ्रंट स्लिट अनारकली विद कलमकारी दुपट्टा (Front-Slit Anarkali with Kalamkari Dupatta) 

फ्रंट स्लिट से बॉडी लेंग्थ लंबी दिखती है और यह वर्टिकल इल्यूजन क्रिएट करता है। इस पर कलमकारी या ब्लॉक प्रिंट वाला दुपट्टा पहनें जिससे ट्रेडिशनल एलिमेंट बना रहे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

भांजे की शादी में मामी का जलवा, चुनें उर्वशी रौतेला से ब्लाउज
बर्थडे का न करें इंतजार, पति से करें टिश्यू साड़ी की डिमांड