Sleeveless Blouse Designs: 90% लेडीज के वार्डरोब में जरूरी ये 7 स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन

Published : Jul 30, 2025, 06:20 PM IST
7 Ideas Must save for sleeveless blouse Designs

सार

Elegant sleeveless blouses Modern Designs: हर महिला को अपनी वार्डरोब में ऐसे 7 यूनिक स्लीवलेस ब्लाउज जरूर रखने चाहिए जो स्टाइल, कम्फर्ट और ट्रेंड तीनों को बैलेंस करेंगे। ये सिर्फ कपड़े नहीं आपका कॉन्फिडेंस और फैशन सेंस का आइना भी बनेंगे।

हर महिला की अलमारी में कुछ ऐसे ब्लाउज होने चाहिए जो समय, स्टाइल और हर मौके की मांग को पूरा करें। खासकर स्लीवलेस ब्लाउज जो आज सिर्फ गर्मी का हल नहीं, बल्कि एक फैशन स्टेटमेंट बन चुके हैं। ये स्लीक, सिंपल और सुपर स्टाइलिश होते हैं। चाहे ट्रेंडी पार्टी हो या ट्रेडिशनल फंक्शन, ये 7 डिजाइन्स आपको बार-बार पहनने का मन करेंगे।

हॉल्टर नेक स्लीवलेस ब्लाउज 

मॉडर्न पार्टी लुक के लिए हॉल्टर नेक स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन सबसे बेस्ट है। आप जॉर्जेट, शिफॉन, सेमी-सिल्क साडी के साथ इसे वियर कर सकती हैं। ये डिजाइन आजकल सेलेब्स में खूब पॉपुलर है। हॉल्टर नेक आपको ग्लैमरस लुक देता है और बैक डिटेलिंग के साथ बोल्ड अपील भी देगा।

और पढ़ें- शॉर्ट मंगलसूत्र की कैसे बढ़ाएं लेंथ? बिना खर्चे वाले 5 हैक

डीप बैक कट स्लीवलेस ब्लाउज 

कांजीवरम और बनारसी साड़ी अक्सर वेडिंग और फेस्टिव सीजन की डिमांड रहती है। आप इनके साथ बैकलेस या डीप यू/वी कट स्लीवलेस ब्लाउज बनवा सकती हैं। ये हर महिला के कलेक्शन में जरूर होना चाहिए। ये ट्रेडिशनल होते हुए भी हॉटनेस से भरपूर होते हैं।

बोट नेक स्लीवलेस ब्लाउज

ऑफिस या डे टाइम फंक्शन में अगर आप साड़ी वियर कर रही हैं तो बोट नेक स्लीवलेस बेस्ट ऑप्शन रहता है। सिल्क बोट नेक डिजाइन एलिगेंस को दर्शाता है। स्लीवलेस में ये एक डीसेंट लुक देता है और नेकलाइन को चौड़ा दिखाता है, जिससे कॉलर बोन हाईलाइट होती है।

एंब्रॉयडर्ड नेट स्लीवलेस ब्लाउज 

रिसेप्शन या कॉकटेल पार्टी साड़ी के लिए एंब्रॉयडर्ड नेट स्लीवलेस ब्लाउज बेस्ट है। रेडी टू पार्टी लुक चाहिए तो नेट, ऑर्गेंजा और शिमरी फैब्रिक साड़ी के साथ एंब्रॉयडरी ब्लाउज ग्रैंड लुक के लिए मैच करें। जरी या सीक्विन वर्क के साथ ये डिजाइन हर ओकेजन पर चलेगा।

और पढ़ें -  रक्षाबंधन पर ट्राय करें 8 ट्रेंडी नेल आर्ट स्टाइल

कोल्ड शोल्डर स्लीवलेस ब्लाउज 

डिजिटल प्रिंट या प्लेन हल्की साड़ी पर आप इसे ट्राई करें। ओपन शोल्डर कट डिटेल के साथ ये डिजाइन ट्रेंडी दिखता है और आर्म्स को स्लिम भी दिखाता है। कॉलेज फंक्शन या राखी जैसे मौके के लिए ये परफेक्ट है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

छोटे कम घने बालों को स्टाइल से बांधती हैं आलिया भट्ट, रीक्रिएट करें 5 लुक
धुरंधर की सारा अर्जुन का फैशन मंत्र, 8 लुक्स जो टीनएज गर्ल्स पर जचेंगे