
रक्षाबंधन सिर्फ एक त्यौहार नहीं बल्कि भाई-बहन के प्यार का खूबसूरत अहसास है। इस दिन बहनें सज-धज कर अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और स्टाइलिश लुक से सबका ध्यान अपनी ओर खींचती हैं। साड़ी हो या सूट, मेकअप हो या ज्वेलरी, सब कुछ परफेक्ट होना चाहिए। इस परफेक्शन में एक छोटा सा लेकिन बेहद खास हिस्सा होते हमारे नेल्स होते हैं। रक्षाबंधन के लिए आजकल नेल आर्ट एक ट्रेंड बन चुका है। सिंपल मेनिक्योर की जगह अब बहनें अपने आउटफिट और थीम के हिसाब से नेल डिजाइन्स चुनती हैं। अगर आप भी राखी के दिन कुछ अलग और नया ट्राई करना चाहती हैं, तो ये लेटेस्ट नेल आर्ट डिजाइन आइडियाज आपके लिए परफेक्ट रहेंगे।
इसमें राखी के कलरफुल रंग लाल, पीला, नारंगी और गोल्डन का इस्तेमाल किया जाता है। कुछ डिजाइन में राखी, धागा, स्वास्तिक या ओम का माइक्रो आर्ट बनाया जाता है। ये बिल्कुल त्यौहार से जुड़ा फील देता है। जब आप इसे लगाएंगी तो भाई की नजर भी आपके नाखूनों से नहीं हटेगी।
और पढ़ें - पर्ल स्टडेड सैंडल डिजाइंस, Rakhi 2025 पर पाएं रॉयल फिनिश
अगर आप कुछ सॉफ्ट और एलिगेंट चाहती हैं, तो पेस्टल शेड्स जैसे लाइट पिंक, मिंट ग्रीन, स्काय ब्लू पर छोटे-छोटे फूलों का डिजाइन बनवाएं। यह हर साड़ी या कुर्ता लुक पर मैच करेगा और बहुत ग्रेसफुल लगेगा।
रक्षाबंधन में थोड़ा ग्लैम जोड़ना हो तो गोल्ड ग्लिटर नेल आर्ट परफेक्ट रहेगा। इसमें बेस कलर न्यूड या व्हाइट रखें और एक-दो उंगलियों पर गोल्डन ग्लिटर टच दें। यह पार्टी लुक के साथ ट्रेडिशनल ड्रेस में भी शाही लगेगा।
अगर आप मेहंदी लगवा रही हैं तो नेल आर्ट को भी उसी टोन में रखें। मेहंदी डिजाइन्स से इंस्पायर्ड ब्राउन, मरून या बर्न्ट ऑरेंज शेड्स में ट्राइबल आर्ट वर्क बहुत खास दिखता है। साथ में थोड़ा गोल्डन लाइन वर्क इसे फिनिशिंग देता है।
इसमें नेल्स पर छोटे-छोटे स्टड्स, बीड्स या स्टोन्स लगाए जाते हैं जैसे राखी में मोती और कुंदन लगते हैं। आप व्हाइट पर्ल और गोल्ड स्टोन कॉम्बिनेशन में सिंपल लेकिन रिच नेल आर्ट बना सकती हैं। ये डिजाइन नाखूनों को बहुत रॉयल लुक देता है।
ओम्ब्रे यानी एक ही रंग की लाइट से डार्क शेड ट्रांजिशन। रक्षाबंधन के लिए रेड-ऑरेंज, पिंक-गोल्ड, या पर्पल-वायलेट ओम्ब्रे शेड्स बहुत ट्रेंडी लगते हैं। इन्हें आप मैट फिनिश में भी रख सकती हैं या टॉप पर शाइन ऐड कर सकती हैं।
और पढ़ें - सिंपल हेयर बन की बजाय जोड़ें हेयर एसेसरीज, एथनिक लुक में लग जाएंगे चार चांद
भाई का नाम रक्षाबंधन पर कुछ पर्सनल और क्यूट करना चाहती हैं तो भाई के नाम का पहला अक्षर या Bhai जैसा कोई शब्द अपने नेल आर्ट में जोड़ें। ये लगने के बाद बहुत स्टाइलिश और खास दिखेगा।
दो या तीन कॉन्ट्रास्टिंग ब्राइट रंगों को स्क्वेयर, लाइन या डॉट पैटर्न में नेल्स पर ब्लॉक की तरह सजाया जाता है। ये बहुत ही यूथफुल और फंकी स्टाइल है, जो कैजुअल और वेस्टर्न राखी लुक पर भी जंचेगा।