Accessories idea for hair bun: रक्षाबंधन 2025 के लिए ट्रेंडी हेयर बन एसेसरीज आइडियाज जानें। लेस, मोतियों की लटकन और मेटल बैंगल्स से अपने हेयरस्टाइल को दें नया स्टाइलिश लुक।" 

लाइफस्टाइल डेस्क: रक्षाबंधन में खुद को सजाने के लिए आपने एथनिक लुक तो अब तक सोच लिया होगा? अगर आप अपने हेयर स्टाइल में हेयर बन ऐड करना चाहती हैं तो सिंपल लुक बिल्कुल भी ना चुनें। आप रक्षाबंधन के लिए हेयर बन में हेयर एसेसरीज जोड़ सकती हैं। यह हेयर एसेसरीज आपको ज्यादा महंगी नहीं पड़ेंगी। आप मार्केट से कुछ सामान खरीद कर अपने हेयर बन को खूबसूरत बना सकती हैं। आईए जानते हैं हेयर बन के लिए कौन-सी एसेसरीज मार्केट से खरीदी जा सकती हैं।

लेस हेयर बन से सजाएं बाल 

View post on Instagram

हेयर बन में एसेसरीज लगाकर बालों को खूबसूरत ढंग से सजाया जा सकता है। अगर आपके पास बन कवर नहीं है तो मार्केट से खरीद लें। आधा मीटर लेस की मदद से हेयर बन एसेसरीज तैयार की जा सकती है। ब्लैक बन कवर के ऊपर आप लेस को सुई धागे की मदद से जोड़ सकती हैं। 50 से ₹100 के अंदर आपकी खूबसूरत हेयर एसेसरीज तैयार हो जाएगी। लेस के रंग का चुनाव ड्रेस के अकॉर्डिंग करें। मोतियों की लटकन वाली लेस अक्सर खूब पसंद की जाती है।

बन में लगाएं सफेद मोती की माला

अगर आपके वार्डरोब में सफेद मोती की लंबी माला रखी है तो आप हेयरबन में उसे लगाकर सजा सकती हैं। हेयर बन में मोती की माला लगाने के लिए छोटे और बड़े मोती का चुनाव करें। अब इन्हें हेयरबन क्रिएट करने से पहले बालों में अटैच करें। आप चाहे तो हेयरबन बनाने के बाद भी पिन की मदद से नेकलेस अटैच कर सकती हैं।

बैंगल्स से सजाएं बाल

अगर आपके घर में मेटल की बैंगल्स पड़ी हैं, तो ऐसी बैंगल्स को आप अपने बालों में सजा सकती हैं। 3 से 4 लटकन बैंगल्स को पोनीटेल में डालें और बालों को राउंड घुमाकर हेयरपिन लगा लें। इससे आपके बाल बेहद खूबसूरत दिखेंगे और बैंगल्स का इस्तेमाल आसानी से हेयर एसेसरीज में हो जाएगा।

और पढ़ें: Ethnic Look for Rakhi: रक्षाबंधन के लिए सुरवीन चावला के एथनिक वियर, देंगे आपको शाही लुक