Surveen chawla Ethnic Look: रक्षाबंधन 2025 पर एथनिक लुक के लिए सुरवीन चावला के ग्रीन सिल्क लहंगे, शरारा सेट और ब्लू सीक्वेन साड़ी से लें फैशन इंस्पिरेशन। ये ड्रेस आपको देगी मॉडर्न-ट्रेडिशनल टच।
लाइफस्टाइल डेस्क: रक्षाबंधन के लिए अगर अभी तक आप डिसाइड नहीं कर पाए हैं कि कैसा एथनिक लुक क्रिएट करना है तो आप एक्ट्रेस सुरवीन चावला से आइडिया ले सकती हैं। सुरवीन वेस्टर्न ड्रेस के साथ एक से बढ़कर एक ट्रेडिशनल ड्रेस भी पहनती हैं। जानिए राखी के लिए कौन-सी ड्रेस चुनी जा सकती है।
सुरवीन का ग्रीन सिल्क लहंगा लुक
सुरवीन चावला सिल्क से बने ग्रीन कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। उनका लहंगा ट्रेडिशनल ना हो कर काफी फैशनेबल दिख रहा है। आप भी रक्षाबंधन के लिए ऐसा ही लहंगा बनवा सकती हैं। चाहे तो मां की पुरानी साड़ी से ग्रीन लहंगा तैयार कराएं। लहंगे की खास बात उसका स्क्वायर शेप स्वीटहार्ट नेकलाइन है। साथ में मैचिंग दुपट्टा इसे और खास बना रहा है।
ब्राउन सिल्क शरारा सेट
अगर मां की प्लेन सिल्क ऑर्गेंजा साड़ी रखी है तो आप उसे सुरवीन चावला जैसा शरारा सेट बनवा सकती हैं। शरारा सेट की खास बात फुल स्लीव्स के बॉर्डर में किया गया एंब्रॉयडरी वर्क है। आप चाहे तो ऐसा बॉर्डर अलग से भी लगवा सकती हैं। सुरवीन चावला के सूट का नेकलाइन डीप वीनेक है। आप अपनी पसंद के हिसाब से यूनिक लाइन या बंद गला भी चुन सकती है। साथ में डार्क कलर का जरी बॉर्डर वाला दुपट्टा कैरी करें।
रक्षाबंधन के लिए सीक्वेन ब्लू साड़ी लुक
पार्टी वियर से लेकर किसी खास मौके पर छाने के लिए अपने वार्डरोब में ब्लू सीक्वेन वर्क वाली साड़ी जरूर रखें। आप चाहे तो कोई वाइब्रेंट कलर चुनें, जो कि खास मौके पर छा जाए। आप चाहे तो हल्के फैब्रिक जैसे शिफॉन या जार्जेट में लाइट सीक्वेन वर्क साड़ी भी रक्षाबंधन के लिए चुन सकती हैं।
और पढ़ें: Lipsticks Shades: लाउड लिप कलर से खुद को दें खास लुक, चेहरा चमका देंगे 3 लिपिस्टिक शेड्स
