
Footwear with Saree: आउटफिट के साथ जितना फोकस ज्वेलरी और मेकअप पर होता है, उतना ही सैंडल (Sandals for women) पर भी। फुटवियर अगर सही न पहना गया हो तो पूरा लुक खराब हो सकता है। करवा चौथ, दिवाली जैसे त्योहारों पर मोजरी, जूती, हील्स की डिमांड बढ़ जाती है। आप भी यही सोचती हैं कि साड़ी-लहंगा के साथ किसी भी तरह की चप्पल वियर कर सकते हैं तो जरा संभलकर। यहां जानें साड़ी के साथ किस कलर की चप्पल पहननी चाहिए और कैसे एक छोटा का मूव पूरे लुक को बदलकर कर सकता है।
साड़ी के साथ फुटवियर सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट होती है। ऐसे में तीन चीजों का ध्यान रखते हुए अच्छी फुटवियर चुनी जा सकती है। ये लुक इंहेंस करने के साथ सेल्फ कॉन्फिडेंस भी देगा।
ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहती हैं तो बिना मेहनत किए ब्लाउज के रंग की मैचिंग फुटवियर खरीद सकती हैं। अगर साड़ी लाल और ब्लाउज गोल्डन हैं तो आप सैंडल भी सुनहरे रंग की खरीद सकती है। ये आउटफिट को एलीवेट करते हुए सारा फोकस फुटवियर पर रखता है।
ये भी पढ़ें- Diwali 2025: दीवाली पर मथुरा घूमने का प्लान ? शॉपिंग के लिए मिस न करें ये 4 बाजार
जरूरी नहीं है कि हमेशा मैचिंग-मैचिंग पहना जाए। अगर आप कलरफुल बैंगल, इयररिंग्स या हैंडबैग कर रही हैं, तो इससे मिलती हुई सैंडल भी चुन सकती है। ये साड़ी को इंहेंस करने के साथ ही कंट्रास्ट इल्यूजन क्रिएट करता है।
पार्टी वियर साड़ी में जरी-सीक्वेन और गोल्ड-सिल्वर एंब्रॉयडरी होती है। मैचिंग से हटकर कुछ चाहती हैं, साड़ी पर हुए वर्क से मिलती-जुलती फुट वियर चुनें। ये दिखने में हैवी लगेगी। साड़ी सिंपल है, कोल्हापुरी या फिर ब्लॉक हील्स भी खरीद सकती हैं।
मैचिंग लुक पाने के लिए आप साड़ी के रंग की फुट वियर खरीद सकती हैं। ये ज्यादातर महिलाओं को पसंद आता है लेकिन वक्त के साथ अब इल्यूजन लुक फैशन से बाहर हो चुका है इसलिए कंट्रास्ट लुक क्रिएट करने की कोशिश करें।
ये भी पढ़ें- Red Lehenga Styling Tips: पुराने ब्राइडल लहंगे को दें न्यू ट्विस्ट, करवाचौथ पर ट्राय करें 5 स्टाइलिंग हैक
साड़ी के साथ लगभग हर तरह की सैंडल पहनी जा सकती है लेकिन आजकल महिलाओं को किटन हील्स ,कोल्हापुरी और ब्लॉक हील्स ज्यादा पसंद आ रही हैं।