Famous market in Mathura: दीवाली पर मथुरा घूमने जा रहे हैं तो शॉपिंग के लिए  देखें यहां की प्रसिद्ध और होलसेल मार्केट। जहां किफायती दामों पर कपड़े, ज्वेलरी से लेकर अन्य सामान भी खरीदा जा सकता है। 

Best Market in Mathura: मथुरा-वृंदावन में साल के 12 महीने लोगों की भीड़ रहती है। इस बार की दीपावली कृष्ण नगरी में सेलिब्रेट करने का प्लान है तो शॉपिंग भी बनती है। यहां पर कई नॉर्मल मार्केट के साथ थोक बाजार (Wholesale Market) स्थित हैं। जहां पर कपड़े से लेकर बर्तन किफायती दामों में खरीदे जा सकते हैं।

मथुरा स्थित सदर बाजार

दीवाली के लिए कपड़े लेने हो या घरेलू सामान सदर बाजार हर चीज ऑफर करता है। यहां पर गिफ्ट आइटम भी बजट में मिल जाते हैं। ये शहर का सबसे बड़ा थोक बाजार है, जहां पर तरह-तरह का सामान कम पैसों में खरीदा जा सकता है। मथुरा आ रहे हैं तो यहां शॉपिंग करना बनता है। ये मार्केट सुबह 10 बजे से रात के 9 बजे तक खुली रहती है।

कैसे पहुंचे- मथुरा रेलवे स्टेशन ये स्टेशन 4 किलोमीटर है। ऑटो-रिक्शा से 7 मिनट में यहां पहुंचा जा सकता है। जबकि मथुरा बस स्टैंड से दूरी मात्र 2 किलोमीटर है।

ये भी पढ़ें- गुलाबी शहर में गुलाब सी दिखेंगी आप, करवाचौथ-दीवाली शॉपिंग के लिए चुनें जयपुर की फेमस मार्केट

तिलक द्वार बाजार, मथुरा

दीपावली के लिए मूर्तियां, पेंटिंग, पीतल का सामान, हैंडीक्राफ्ट आइटम लेने के लिए यहां आ सकते हैं। ये बाजार द्वारिकाधीश मंदिर और विश्राम घाट के नजदीक है। आप मथुरा की कारीगरी को पास से निहारना चाहते हैं तो यहां आना बनता है।

कैसे पहुंचें - बाजार आगरा रोड पर स्थित है, ऑटो-रिक्शा और टैक्सी आसानी से मिल जाते हैं। इसके अलावा प्राइवेट बस या निजी वाहन से भी यहां आसान से पहुंचा जा सकता है।

ये भी पढ़ें- Dussehra Mela: दिल्ली वालों! दशहरे में सिर्फ लाल किला ही नहीं, इन जगहों पर मिलेगा रंग-बिरंगा मेला

मथुरा का प्रसिद्ध छत्ता बाजार

द्वारिकाधीश मंदिर के निकट में स्थित छत्ता बाजार महिलाओं के लिए प्रसिद्ध है। यहां पर रंग-बिरंगी कॉटन कुर्तियों के अलावा इंडो वेस्टर्न से लेकर तमाम तरह के स्टाइलिश आउटफिट मिलते हैं। इसके अलावा ये ज्वेलरी का भी बड़ा हब है। यहां पर सोने से ज्यादा चांदी की दुकानें हैं।

कैसे पहुंचे? भूतेश्वर रेलवे स्टेशन से 3 किलोमीटर दूर, सीधे टैक्सी-रिक्शा की सुविधा उपलब्ध। खुद की गाड़ी से आ रहे हैं तो भूतेश्वर रोड, होली गेट से होते हुए यहां पहुंचा जा सकता है।

ये भी पढ़ें- Sisamau Bazaar: हजार रु के अंदर हो जाएगी करवा चौथ शॉपिंग, कानपुर का ये सस्ता बाजार कराएगा बचत

बंगाली घाट बाजार

यमुना नदी के किनारे स्थित बंगाली घाट पर सजने वाला ये बाजार धार्मिक वस्तुओं, पूजा सामग्री और मिठाइयों के लिए प्रसिद्ध है। यहां पर कपड़ों के अलावा स्ट्रीट फूड भी बढ़िया मिलता है। आप सुबह 11 बजे से रात के 8 बजे तक यहां कभी भी आ सकते हैं।

कैसे पहुंचे- श्रीकृष्ण जन्मस्थान रेलवे स्टेशन ये बाजार दो किलोमीटर दूर है। जहां से सीधा यहां पहुंचा जा सकता है। निजी वाहन से आ रहे हैं तो भूतेश्वर गेट, होली गेट से होते हुए विश्राम घाट पहुंचे,यहां से सीधे बंगाली घाट बाजार के लिए रोड गई है।

मथुरा बाजार शॉपिंग टिप्स

  • मथुरा संकरी गलियों की शहर है। यहां पर बाजार भी गली के अंदर हैं, ऐसे में ज्यादा से ज्यादा पैदल चलने की कोशिश करें। 
  • निजी वाहन से जा रहे हैं तो पार्किंग एरिया में गाड़ी खड़ी कर दें और फिर शॉपिंग के लिए जाएं, दुकान तक गाड़ी ले जाना संभव नहीं है।