6 दिन में कैसे घूमें कश्मीर? यहां देखें पूरा प्लान और बजट

Kashmir Itinerary Travel Guide: कश्मीर की खूबसूरती का अनुभव 6 दिनों में करें! इस लेख में हमने एक ट्रिप प्लान बनाया है जिसमें गुलमर्ग, पहलगाम, गुरेज, और श्रीनगर शामिल हैं। जानें कैसे बजट में ये ट्रिप करेंकहां रुकें, और किन जगहों को एक्सप्लोर करें।

Anshika Tiwari | Published : Sep 9, 2024 5:38 AM IST / Updated: Sep 09 2024, 12:36 PM IST

ट्रेवल डेस्क। जब बात धरती पर स्वर्ग की होती है तो सबसे पहले कश्मीर का नाम आता है। हर साल जम्मू-कश्मीर की वादी घूमने हर साल लगभग लाखों पर्यटक जाते हैं। यहां अक्टूबर से फरवरी तक सैलानियों की भीड़ रहती है। ऐसे में अगर आप भी पहली बार कश्मीर जाने का प्लान बना रहे हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा किन जगहों को एक्सप्लोर करें,कहां स्टे करें और किन जगहों को कवर करें तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल, आज आपके लिए कश्मीर ट्रिप से जुड़ी इंफॉर्मेशन लेकर आए हैं कि आप 6 दिनों में किन प्लेस पर घूम सकते हैं और कैसे ट्रिप शानदार एक्सपीरियंस बना सकते हैं।

Latest Videos

2 दिन में गुलमर्ग करें कवर

कश्मीर में वैसे तो चुनने के लिए कई शानदार जगहे हैं लेकिन 6 दिन में पूरा कश्मीर नहीं कवर किया जा सकता है। ऐसे में आप सबसे पहले श्रीनगर जानें का प्लान बना रहे हैं तो ल झील, शिकारा की सवारी, हाउस बोट घूमने का प्लान होल्ड कर दें। अगर आप कश्मीर को ऑफ बीट जगह से निहारना चाहते हैं जहां क्राउड न के बराबर हो तो गुलमर्ग जा सकते हैं। गुलर्मग घूमने के लिए दो दिन बहुत है। जहां पर पहले दिन कश्मीरी घाटियों को एक्सप्लोर कर सकते हैं तो दूसरे दिन गंडोला की सवारी करें और आराम से वादियों को निहारें। दूसरे दिन आप कश्मीर का सबसे खूबसूरत झील अलपाटर झील के लिए ट्रेक कर सकते हैं जो लगभग 2 घंटे लंबा है। अगर आप कुछ अलग करना चाहते हैं तो यहां जा सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए ये वीडियो देखें-

तीसरे दिन एक्सप्लोर करें पहगलाम

ट्रिप के तीसरे दिन पहलगाम की यात्रा कर सकते हैं। यहां पर पत्थरों के बीच से निकली नदियों पर समय बिताने की बात अलग है। अगर आप थके न हो ते अहरबल वॉटरफॉल देश सकते हैं। ये काफी खूबसूरत हैं। जो कई फींट ऊंचा है,साथ ही यहां पर ज्यादातर बर्फ जमी रहती है।

चौथे दिन जाएं गुरेज

पहलगाम के बाद गुरेज घाटी को घूम सकते हैं। अगर कैंपिंग पसंद हैं तो यहां इसका ऑफ्शन भी मिल जाएगा। अगर आप यहां जल्दी पहुंचते हैं तो पूरे दिन का वक्त बिताने के लिए होगा। यहां पर स्थित गांव भी आप अच्छे से एक्स्प्लोर कर सकते हैं। गुरेज के साथ बंगस वैल भी स्थित है। जहां से पहाड़ों का शानदार नजारा दिखता है।

5-6 दिन करें श्रीनगर की सैर

ट्रिप के बचे हुए दो दिन आप श्रीनगर में बिता सकते हैं। यहां पर लोकल फूड, शिकारा राइड और डल लेक घूमने के लिए ये बहुत है।

कश्मीर घूमने के लिए स्पेशल टिप

अगर आप बजट के अंदर कश्मीर घूमना चाहते हैं तो होटल, स्टे ये सब पहले से बुक कर लें।

वहीं पब्लिक ट्रांसपोर्ट की जगह कैब बुक करें और लोकल ड्राइवर की मदद से कश्मीर एक्सप्लोर करें।

अगर सिंगल जा रहे हैं तो शायद ही ट्रिप मजेदार हो आप ग्रुप में कश्मीर घूम सकते हैं।

ये भी पढ़ें- सस्ती शानदार वीकेंड ट्रिप ! उदयपुर से 3 घंटे दूर इस जगह की सुंदरता जीत लेगी दिल

Share this article
click me!

Latest Videos

Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ