Hidden Gem of Rajasthan: उदयपुर से 3 घंटे की दूरी पर स्थित जवाई, राजस्थान का एक अनोखा हाइडन जेम है! यहाँ आप लेपर्ड सफारी का लुत्फ उठा सकते हैं और खूबसूरत सूर्यास्त का नजारा देख सकते हैं। कम बजट में वीकेंड ट्रिप प्लान करें।
ट्रेवल डेस्क। उत्तराखंड, हिमाचल घूमने तो सब जाते हैं। यहां पर कोई भी मौसम हो लेकिन भीड़ हमेशा रहती है, ऐसे में अगर आप भी किसी ऐसी जगह की ट्रिप प्लान करना चाहते हैं। जहां पर भीड़ कम हो आप आराम से छुट्टियां बिता सकें तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल, आज हम आपके लिए राजस्थान (Rajasthan Trip) स्थित ऐसे हिडेन जेम (Rajasthan Hidden Gem) के बारे में जानकारी लेकर आए हैं। जिसके आगे मिस्त्र,अफ्रीका भी फींके पड़ जाएंगे। खास बात ये है कि इस प्लेस को घूमने में दो दिन से ज्यादा का वक्त भी नहीं लगेगा और आप वीकेंड ( Wakened Destination in India) पर ट्रिप प्लान कर सकते हैं।
दरअसल, ये जगह राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) से केवल से 3 घंटे की दूरी पर है। यह अपने एक्स्ट्रा ओडनरी सफारी एक्सपीरियंस के लिए जानी जाती हैं। जहां पर सफारी करने के लिए कोई सीधी रोड नहीं बल्कि ढेड़ी-मेढ़ी चट्टाने हैं। इस जगह से सनसेट, लेक और शानदार मिल्की वे को देखा जा सकता है। बता दें, आप केवल 2 घंटे में उयदपुर एयरपोर्ट से टैक्स लेकर जवाई (Jawai Travel Tips) पहुंच सकते हैं। जो बेहद खूबसूरत जगह है। यहां पर राजस्थान की अन्य टूरिस्ट प्लेसों के अपेक्षा क्राउड भी कम रहता है।
1) कैसे पहुंचे राजस्थान जवाई ? (How to reach Jawai)
जवाई अपनी वाइल्ड सफारी के लिए जाना जाता है। यहां तक पहुंचने के लिए सबसे पहले आपको उदयपुर आना होगा। आप ट्रेन,बस और फ्लाइट के जरिए उदयपुर पहुंच सकते हैं। यहां से डायरेक्ट टैक्सी जवाई के लिए जाती है। ये यात्रा 2.5-3 घंटे में पूरी हो जाएगी।
2) जवाई में कहां करें स्टे? (Where to stay in Jawai)
अगर आप स्टे करना चाहते हैं तो जवाई स्थित चीतगढ़ बाय आईटीसी वेलकम होटल (Cheetagarh by ITC Welcom Hotels) चुन सकते हैं। जो वाइल्ड सफारी देखने के लिए कई पैकेज उपबल्ध कराते हैं।
3) किस मौसम में प्लान करें ट्रिप ( Which Month is best for exploring Jawai)
जवाई साल भर खुला रहता है। अगर आप वाइल्ड लाइफ पसंद करते हैं और तेंदुए देखने में दिलचस्पी रखते हैं तो जवाई जाएं। ये हर मौसम में खुला रहता है। अगर आप तेंदुए को देखना चाहते हैं तो धैर्य रखें और एक मिनिमम दूरी बनाकर रखें। यहां पर नवबंर से मार्च के बीच टूरिस्ट की भीड़ होती है जिससे सफारी महंगी हो जाती है। इसलिए आप सितंबर से दिसबंर के बीच यहां जा सकते हैं। इस दौरान हल्की बारिश में सफारी का मजा दोगुना हो जाता है।
4) वन्यजीवों से न करें खिलवाड़
वाइल्ड सफारी का मजा उठाते वक्त वन्यजीवों का सम्मान करें, दूरी बनाए रखें, टॉर्च न दिखाएं। जिम्मेदार ऑपरेटर चुनें जो पशु कल्याण को प्राथमिकता देते हैं। इसके साथ ही आप यहां पर स्ट्रीट फूड का मजा उठाना न भूलें। आप 15-20 हजार में अच्छी ऑफ बीट प्लान कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- ऊटी: पहाड़ों की रानी का जादुई सफर, इन 10 जगहों पर जाना ना भूलें…