
लाइफस्टाइल डेस्क। साड़ी जितनी अच्छी हो लेकिन हेयरस्टाइल सिंपल तो पूरा लुक खराब हो जाता है। ऐसे में अगर आप भी हरतालिका तीज (Hartalika Teej 2024) में हैवी साड़ी पहन रही हैं पर अभी तक हेयरस्टाइल डिसाइड नहीं की है तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। दरअसल, हम आपके लिए ऐसी शानदार 5 बन हेयरस्टाइल लेकर आए हैं जो पूरा लुक इंहेंस कर देंगे। तो चलिए जानते हैं उन जूड़ा हेयरस्टाइल के बारे में-
1) सिंपल जूड़ा डिजाइन विद फ्लावर
बनारसी या सिल्क साड़ी कैरी कर रही हैं तो जाह्नवी कपूर जैसा जूड़ा चुनें। एक्ट्रे ने मिड पार्टिशियन से हाई बन जूड़ा बनाय़ा है। आप रोलर की मदद से इसे तैयार कर सकती हैं। वहीं डिफरेंट लुक के लिए गुलाब के फूल या फिर गजरा लगा सकती हैं। ये रॉयल लुक देने के लिए बेस्ट है।
2) लो बन जूड़ा डिजाइन
इन दिनों मैसी हेयर्स में लो बन जूड़ डिजाइन काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। अगर आपके के बालों में अच्छा-खासा वॉल्यूम हैं तो इसे ट्राई कर सकती हैं। सबसे पहले बालों को कर्ल कर लें, फिर इसे रोलर की मदद से फोल्ड कर जूड़ा पिन लगाकर सेट करें। आप बीच में हेयर एसोसिरीज भी लगा सकती हैं जो डिसेंट लगती है।
3) क्रॉस बन जूड़ा डिजाइन
लोअर डिजाइन में आप क्रॉस जूड़ा भी चुन सकती हैं। इन्हें बनाने में ज्यादा वक्त भी नहीं। दोनों साइड के थोड़े-थोड़े बाल छोड़कर अन्य बालों को एक साथ लें और जूड़ा तैयार करें। फिर छोड़े गए बालों को क्रॉस डिजाइन में जूड़ा पिन से टिक कर दें। वहीं कुछ अलग चुक चाहिए तो आप हैवी जूड़ा ब्रॉच लग सकती हैं।
4) चोटी जूड़ा डिजाइन विद लेस
ये जूड़ा कुछ ज्यादा यूनिक हैं जहां गुंथ की हुई चोटी में लेस लगाई लगाई है। बाद में इसे रोलर से मोड़कर जुड़ा बना दिया गया। अगर ज्यादा वक्त नहीं है और बालों के साथ तामझाम नहीं पसंद हैं तो इसे चुन सकती हैं।
5) राउंड जूड़ा डिजाइन
वहीं अगर बाल बोटे हैं तो राउंड जूड़ा डिजाइन चुनें। ये काफी हैवी लुक देता है। आप इसे लहंगा-साड़ी दोनों के साथ कैरी कर सकती हैं। हेयरस्टाइल को सजाना है तो इस तरह के बीट्स लगा सकती हैं।
ये भी पढ़ें- लंबे-मीडियम बालों को निखार देंगी ये 5 Hairstyle, यंग गर्ल्स करें ट्राई