Hair Product List for Girls: बेज़ान बालों को चमकदार और स्वस्थ बनाने के लिए 5 अद्भुत हेयर केयर प्रोडक्ट्स। कंडीशनर से लेकर हेयर ऑयल तक, जानिए कौन से प्रोडक्ट्स आपके हेयर केयर रूटीन में शामिल होने चाहिए।
लाइफस्टाइल डेस्क। बालों को चमकदार बनाने के लिए महिलाएं क्या कुछ नहीं करती। एक से बढ़कर एक शैंपू,स्पा और यहां तक कैरिटिन ट्रीटमेंट लेती हैं लेकिन बेसिक चीजों को नजरअंदाज करती हैं। अगर आप भी बेजान हो चुके बालों पर एक्सपेरिमेंट करते-करते थक गई हैं तो ये 5 प्रोडेक्ट अपने हेयर केयर रुटीन में जरूर शामिल करें। जो बालों को मजबूत बनाने के साथ हेयर प्राब्लम से जरूर बचाएंगे, तो चलिए जानते हैं उन चीजों के बारे में।
1) सही कंडीशनर का करें चुनाव (Hair Conditioner)
बालों पर पर्मिंग, स्ट्रेटनिंग, कलरिंग और स्टाइलिंग करने के बाद बालों को ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है। ऐसे में अगर आप केवल शैंपू करके बालों को छोड़ देती हैं तो इसे तुंरत बंद कर दीजिए। डैमेज बालों को मॉइस्चराइज करने के लिए डीप कंडीशनिंग जरूरी है। इसलिए हेयर केयर लिस्ट में पहला नाम कंडीशनर का है। आप बालों के हिसाब से कंडीशनर चुनें और हफ्ते में केवल 2 बार इसे इस्तेमाल करें।
2) हीट प्रोटेक्शन स्प्रे (Heat Protection Spray)
ज्यादातर लोग हेयरवॉश के बाद सीधे बालों पर ड्रायर का इस्तेमाल करते हैं जो बाल टूटने की मुख्य वजह बनती है। गीले बाल कमजोर बालों के बराबर होते हैं। अगर इसे ड्रॉयर से सुखाया जाए तो बालों में मौजूद प्रोटीन कमजोर पड़ता है और धीरे-धीरे नेचुरल ऑयल खत्म हो जाता है। जिससे हेयरफॉल बढ़ जाता है। ऐसे में ब्लो ड्रॉयर यूज करने से पहले , सीरम या स्प्रे जैसे हीट प्रोटेक्शन चीजें बालों पर लगाएं। आजकल हीट प्रोटेक्शन स्प्रे ज्यादा पसंद किया जाता है।
3) टेक्सचर स्प्रे (Hair Texture Spray)
अगर आपको ॉफ्लैट आयरन या हेयर ड्रायर की लत है तो अब वक्त आ गया है कि आप टेक्सचराइजिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें और अपने बालों को एक अलग लुक दें। यह कमाल का काम करता है। ये बालों को स्लीक रखने के साथ इसे वेवी और कर्ल करने में मदद करता है, साथ ही फ्रिजीनेस भी हटाता है।
4) लाइट होल्ड हेयरस्प्रे ( Hair Oiling Benefits)
आप चाहते हैं कि आपके बाल अपनी जगह पर रहें, फिर भी आप अपने हाथों को चिपचिपे, सख्त बालों में नहीं फेरना चाहते तो हेयर केयर रुटीन में हेयर स्प्रे भी शामिल करें। चाहे कितनी दूर जाना हो जैसी हेयरस्टाइल बनाएंगे वो वैसी ही रहेगी। आम तौर पर लाइट होल्ड स्प्रे सिल्क और सोया प्रोटीन से युक्त होते हैं जो नमी को लॉक करने, उमस से लड़ने और आपके ब्लो आउट को सेट में मदद करते हैं। ये बालों को शाइन भी देते हैं।
5) हेयर ऑयल
नारियल चंपी से नए जमाने के आर्गन फॉर्मूले तक- दशकों से बालों की देखभाल में तेल ने अहम भूमिका निभाई है। तेल स्कैल्प और बालों के रोम के लिए वरदान हैं क्योंकि इसमें बालों को मुलायम बनाने, हाइड्रेट करने और कंडीशन करने की आंतरिक क्षमता होती है। ऐसे में चाहे जितने स्टाइलिश क्यों न हो बालों में तेल लगाना कभी नहीं भूलना चाहिए।
ये भी पढ़ें- हाई बीपी है तो ब्रेकफास्ट में क्या चीजें भूलकर भी ना खाएं?