9 जून को अमिशा पटेल का बर्थडे मनाया जाता है, ऐसे में 90's की हसीन बाला की खूबसूरती और इनके मॉर्डन स्टाइल पर एख नजर डाल लें। अमीषा पटेल आज भी उतनी ही सुंदर हैं, जितनी वो 25 साल पहले थी। अमीषा पटेल की तरह 50 में भी 25 का दिखना है, तो फॉलो करें उनके वेस्टर्न आउटफिट लुक को, हर कोई पूछेगा आपके ब्यूटी का राज।