गजरा बन
उत्तर भारत में बालों में गजरा लगाने का चलन एकदम से खत्म हो गया था, लेकिन दक्षिण भारत में ये चलन में था ही, लोग साड़ी, सूट और लहंगा के साथ गजरा जरूर लगाते थे, ऐसे में जब ये फिर से ट्रेंड में आ गया है, तो क्यों न अबकी बार साड़ी के साथ गजरा लुक को रिक्रिएट किया जाए।