पतले फेसकट पर लगेगा स्टार लुक, ट्राय करें सोनम कपूर के ये हेयरस्टाइल!

Published : Jun 09, 2025, 12:47 PM IST

Sonam Kapoor Hairstyle: सोनम कपूर के बर्थडे पर उनके खूबसूरत हेयरस्टाइल्स से इंस्पिरेशन लें! पोनीटेल से लेकर गजरा बन तक, हर लुक को आसानी से अपनाएँ और दिखें स्टाइलिश।

PREV
16

आज यानी 9 जून को सोनम कपूर का बर्थडे है, ऐसे में सोनम कपूर के बर्थडे के अवसर पर क्यों न उनके स्टाइलिश हेयर लुक पर एक नजर डाली जाए जिसे अगली बार हम कॉपी कर अपना लुक सोनम के स्टाइल में सजाएं। आज हम आपके साथ सोनम कपूर के कुछ स्टाइलिश हेयरलुक लाए हैं, जो आपकी सुंदरता को बढ़ाएगी।

26

पोनीटेल हेयरस्टाइल

लंबे और पतले चेहरे पर इस तरह के पोनीटेल हेयरस्टाइल खूब जचता है। अगर आप जल्दबाजी में हैं और आपको कुछ समझ नहीं आ रहा है कि बालों में क्या बनाएं, तो इस तरह सोनम कपूर के हेयरलुक को कॉपी करते हुए पोनीटेल हेयस्टाइल कर सकती हैं, जो आपके वेस्टर्न और एथनिक लुक को शानदार बनाएगा।

36

सेंटरपार्ट ओपन स्ट्रेट हेयरलुक

आजकल ज्यादातर लड़कियां बालों को स्ट्रेट रखना पसंद करती हैं, और रखे भी क्यों न ये आजकल काफी ट्रेंड में है। सोनम कपूर की तरह ग्लैमरस लुक चाहिए तो ऐसे किसी भी तरह के आउटफिट के साथ इस हेयर लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

46

ब्रेडेड हेयरलुक
गर्मियों में बाल बांधना, संभालना और खुले रखना ये तीनों ही बहुत मुश्किल होता है। ऐसे में आप अगर परेशान है कि कंफर्ट के साथ स्टाइलिश लुक कैसे पाएं तो आप सोनम कपूर के इस ब्रेडेड लुक को कॉपी कर सकती हैं, जो आपको देगा अलग स्टाइल स्टेटमेंट।

56

स्लीक बन हेयरलुक

बालों में स्लिक बनाने का ट्रेंड काफी पॉपुलर है, आजकल साड़ी, लहंगा, गाउन, इंडियन और वेस्टर्न हर लुक में लोग ऐसे स्लीक बन को खूब पसंद कर रहे हैं। इस तरह स्लीक बन आपके लुक को मॉर्डन और स्टाइलिश बनाएगी।

66

गजरा बन

उत्तर भारत में बालों में गजरा लगाने का चलन एकदम से खत्म हो गया था, लेकिन दक्षिण भारत में ये चलन में था ही, लोग साड़ी, सूट और लहंगा के साथ गजरा जरूर लगाते थे, ऐसे में जब ये फिर से ट्रेंड में आ गया है, तो क्यों न अबकी बार साड़ी के साथ गजरा लुक को रिक्रिएट किया जाए।

Read more Photos on

Recommended Stories