हैवी ब्रेस्ट? ये ब्लाउज डिज़ाइन देंगे आपको परफेक्ट लुक!

हैवी ब्रेस्ट वाली महिलाओं के लिए ब्लाउज डिज़ाइन चुनना मुश्किल हो सकता है। यह लेख स्टाइलिश और कंफर्टेबल ब्लाउज डिज़ाइन सुझाता है जो आपके लुक को बैलेंस करेंगे और आपको कॉन्फिडेंट फील कराएंगे।

लाइफस्टाइल डेस्क. यार तेरा सही है, तुम किसी भी डिजाइन की ब्लाउज पहन लेती हो। लेकिन मेरा ब्रेस्ट साइज हैवी होने की वजह से समझ नहीं आता है कि किस तरह का ब्लाउज मेरे ऊपर सूट करेगा। इसलिए मैं तो वहीं राउंड नेकब्लाउज ही सिलवाती हूं। गर्ल्स टॉक में ये टॉपिक आम है। मीडियम ब्रेस्ट की लड़कियों को हैवी ब्रेस्ट वाली लड़की लकी मानती हैं। हालांकि हैवी ब्रेस्ट वाली महिलाओं के लिए ब्लाउज डिजाइन चुनते समय यह ध्यान रखना जरूरी है कि वे न केवल कंफर्टेबल हों, बल्कि स्टाइलिश भी दिखें। सही ब्लाउज डिजाइन आपके लुक को खूबसूरत और बैलेंस बना सकता है। यहां कुछ बेहतरीन ब्लाउज डिज़ाइन हैं जो हैवी ब्रेस्ट वाली लड़कियों के लिए परफेक्ट हैं।

वी-नेक ब्लाउज

Latest Videos

राउंड नेक की जगह आप वी नेक ब्लाउज बनवा सकती हैं। यह डिजाइन आपके लुक को लंबा और पतला दिखाने में मदद करता है। यह नेकलाइन आपके बस्ट एरिया को संतुलित रूप से दिखाती है और एक एलिगेंट लुक देती है। इस डिज़ाइन में आप हल्के या भारी कपड़े का चुनाव कर सकती हैं, जो आपको आरामदायक महसूस कराएगा।

हाई नेक ब्लाउज

अगर आप अपने ब्रेस्ट एरिया को कवर करना चाहती हैं और स्टाइल भी पाने की ख्वाहिश है तो हाई नेक ब्लाउज एक अच्छा ऑप्शन है। यह आपके बस्ट को पूरी तरह से कवर करता है और आपको एक रॉयल लुक देता है। आप इस डिज़ाइन में स्लीव्स और बॉर्डर पर कुछ एक्स्ट्रा वर्क करवाकर इसे और भी स्टाइलिश बना सकती हैं।

प्रिंसेस कट ब्लाउज

प्रिंसेस कट ब्लाउज, जो कंधों और बस्ट के साथ-साथ कमर तक की फिटिंग पर फोकस करता है, हैवी ब्रेस्ट को खूबसूरती से फ्लॉन्ट करता है। इस डिज़ाइन से आपको एक फॉर्मल और शार्प लुक मिलता है, जो आपको किसी भी पार्टी या फेस्टिवल के लिए परफेक्ट बनाएगा।

प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज

प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज स्टाइलिश और बोल्ड लुक के लिए बेहतरीन होता है। यह आपके बस्ट को सॉफ्ट और बैलेंस तरीके से हाईलाइट करता है। इस डिज़ाइन में हल्के कपड़े और सिंपल डिज़ाइन का चयन करें ताकि लुक कंफर्टेबल और अट्रैक्टिव दिखाई दे।

बोट नेक ब्लाउज

बोट नेक ब्लाउज की चौड़ी डिजाइन आपके कंधों को हाईलाइट करती है और बस्ट एरिया से ध्यान हटाती है। यह डिजाइन फैशनेबल और क्लासिक दोनों है। आप इसे साड़ी या लहंगे के साथ पहन सकती हैं, जिससे आपको एक बैलेंस और एलीगेंट लुक मिलेगा।

पेप्लम स्टाइल ब्लाउज

आप चाहें तो पेप्लम ब्लाउज में कमर पर एक हल्की फ्रिल या फैब्रिक की अतिरिक्त लेयर होती है, जो बस्ट से ध्यान हटाकर कमर को हाईलाइट करती है। यह डिजाइन आपकी बॉडी को स्ट्रक्चर्ड और फ्लेयर्ड लुक देता है, जिससे बस्ट एरिया का फोकस कम हो जाता है।

एल्बो स्लीव ब्लाउज

एल्बो स्लीव ब्लाउज आपके बस्ट और आर्म्स को कवर करता है और आपको एक सोफिस्टिकेटेड और क्लासी लुक देता है। आप इसमें हल्का एम्ब्रॉयडरी या ज़री वर्क जोड़ सकती हैं, जिससे यह और भी आकर्षक लगे।

ये तमाम ब्लाउज डिजाइन आप सही नाम के ही बनवाएं। एक अच्छे टेलर से ब्लाउज बनवाना जरूरी होता है। क्योंकि ब्लाउज की फिटिंग जरा सी गड़बड़ाई और लुक खराब होने में देर नहीं लगता है। साड़ी के अनुसार ब्लाउज का कलर चुनें।

और पढ़ें:

सांप वाली बेल्ट लगा जंपसूट में कातिल लगीं Ananya Panday! गजब है Look

करवा चौथ में पहनें ये 5 ब्लाउज, सेलेब्स की तरह ढाएंगी कयामत

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच