
ब्लाउज सिलवाते समय सबसे बड़ा कन्फ्यूजन होता है कि चेन साइड में लगवाएं या पीछे? क्योंकि ब्लाउज की फिटिंग सिर्फ कपड़े या डिजाइन से नहीं, बल्कि चेन कहां लगाई जाती है उससे भी तय होती है। सही जगह पर लगी चेन आपकी बॉडी शेप को परफेक्ट शेप देती है, ब्लाउज को स्लिम-फिट लुक मिलता है और पहनने–उतारने में भी आसानी होती है। लेकिन हर डिजाइन के लिए एक ही जगह चेन सही नहीं होती। जरूरी है यह समझना कि आपकी बॉडी शेप, नेकलाइन डिजाइन और फैब्रिक के बेस पर किस पोजिशन पर चेन सबसे अच्छा फॉल देगी।
कई बार हम डिजाइन देखकर चेन की जगह तय कर लेते हैं, लेकिन सही सिलेक्शन आपके बॉडी टाइप, फेब्रिक और फिटिंग पर निर्भर करता है। यहां जानिए कौन-सी चेन प्लेसमेंट आपके लिए बेस्ट है और किससे मिलेगा परफेक्ट, स्टाइलिश और कम्फर्टेबल फिट बैठेगा।
पीछे चेन लगने वाला ब्लाउज काफी कॉमन और क्लासिक है। यह साफ और सीम लेस फ्रंट देता है, इसलिए फोटो में लुक बहुत सुंदर आता है। जब ब्लाउज का फ्रंट हिस्सा कढ़ाईदार हो या हेवी वर्क वाला हो। जब आप स्ट्रक्चर्ड और टाइट फिट लुक चाहती हैं। साथ ही बैकलेस या डीप नेक डिजाइंस में यह ज्यादा नेचुरल दिखती है।
और पढ़ें - प्रीमियम अनारकली कुर्ता-दुपट्टा सेट, वेडिंग सीजन में लगें रॉयल
ब्लाउज बैक चेन से फ्रंट और साइड में सिलाई नहीं दिखती, लुक क्लीन रहता है। साथ ही बॉडी की शेपिंग (bust से waist तक) ज्यादा डिफाइन मिलता है। लेकिन जिप बंद करने या खोलने में दूसरों की मदद लेनी पड़ सकती है। लेकिन बैक स्किन सेंसटिविटी हो तो हल्की जलन या चुभन महसूस हो सकती है।
यह ट्रेंड आजकल ब्राइडल और डिजाइनर ब्लाउज में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। साइड चेन ब्लाउज फिटिंग को और बेहतर बनाती है क्योंकि यह बॉडी शेप के साथ नैचुरल एडजस्ट होती है। जब आप फ्रंट या बैक डिजाइन खराब नहीं करना चाहतीं तो इसे ट्राय करें। साथ ही हैवी बस्ट या छोटी कमर वाले बॉडी टाइप में यह एक्स्ट्रा शेप देती है। इससे आप खुद ब्लाउज आसानी से पहन और उतार सकती हैं।
और पढ़ें - दुल्हन की सहेलियां लगेंगी मेहंदी रेडी, चुनें ऐसे 6 ग्रीन लहंगा डिजाइंस
फ्रंट और बैक दोनों का डिजाइन सेफ रहता है। इससे बॉडी फिटिंग बेहतर और स्मूद रहती है। खास बात ये है कि खुद पहनने में आसान रहती है और किसी की मदद की जरूरत नहीं पड़ती। लेकिन अगर फेब्रिक बहुत पतला है (organza या नेट), चेन की लाइन दिख सकती है।