मेड इन इंडिया मैजिक! इन 4 ब्रांड्स के स्वेटर और जैकेट्स ने जीता फैशन वर्ल्ड का दिल

Published : Nov 08, 2025, 02:23 PM IST
best Indian winter wear brands

सार

Indian Winter Clothing Brands: सर्दियों की शॉपिंग कर रहे हैं और चाहिए इंडियन ब्रांड के विंटर वियर तो जानें ये 4 फेमस ब्रांड जिसके शॉल, स्वेटर और जैकेट्स दुनिया भर में हैं फेमस। लद्दाख और उत्तराखंड की ये ब्रांड्स देगी क्वालिटी के साथ ट्रेंडी डिजाइन।

Indian Winter Wear Brands: आज के टाइम में सर्दियों का मतलब सिर्फ शॉल-स्वेटर पहन लेना ही नहीं है, फैशन वर्ल्ड में विंटर फैशन में बहुत कुछ अपग्रेड हुआ है। सर्दियों में अब लोग ठंड भगाने के लिए शॉल स्वेटर ही बस नहीं पहन रहे, अब इन्हें स्टाइल कर विंटर लुक को अपग्रेड भी कर रहे हैं। सर्दियों का मतलब अब सिर्फ गर्म रहना ही नहीं, स्टाइलिश दिखना भी है। आज भारत के कई मेड इन इंडिया फैशन ब्रांड्स ने ये साबित कर दिया है कि भारत सिर्फ परंपरा ही नहीं, बल्कि आधुनिकता का भी बेहतरीन संगम है। हैंडमेड जैकेट्स से लेकर सस्टेनेबल क्लोदिंग तक, ये 4 इंडियन ब्रांड्स इंटरनेशनल फैशन इंडस्ट्री में भी अपनी पहचान बना रहे हैं। आइए जानते हैं उन चार ब्रांड्स के बारे में जिनके विंटर वियर कलेक्शन ने देश और विदेश में सबका दिल जीता है।

Peoli- हैंडमेड जैकेट्स के लिए मिला यूनेस्को अवॉर्ड

उत्तराखंड के कारीगरों की मेहनत से बना Peoli ब्रांड “हैंडमेड लग्जरी” का प्रतीक है। इस ब्रांड की खासियत ये है कि इनकी जैकेट और स्वेटर लोकल ऊन और नेचुरल डाई से तैयार किए जाते हैं। यूनिक टेक्सचर और डिजाइन की वजह से Peoli को यूनेस्को अवॉर्ड फॉर हैंडक्राफ्ट एक्सीलेंस भी मिल चुका है। यह ब्रांड पारंपरिक बुनाई को मॉडर्न टच के साथ सर्दियों में स्टाइल और आराम दोनों का परफेक्ट कॉम्बिनेशन पेश करता है।

ZilMom- लद्दाख की सर्दी और पश्मीना की नर्मी

अगर आप असली पश्मीना की तलाश में हैं, तो ZilMom आपके लिए एक प्रीमियम चॉइस है। लद्दाख की इस ब्रांड की खासियत है कि यह हर प्रोडक्ट में हिमालय की परंपरा और नेचुरल सुंदरता को समेटे हुए है। इनके पश्मीना शॉल, जैकेट्स और स्वेटर्स न केवल गर्माहट देते हैं, बल्कि पहनने में इतने हल्के होते हैं कि आप इन्हें लंबे समय तक आराम से पहन सकते हैं। लद्दाख का ये फेमस ब्रांड अब ग्लोबल लेवल पर अपने हैंडवोवन विंटर वियर के लिए जाना जाता है।

इसे भी पढ़ें- शॉल-स्वेटर हुआ पुराना, सर्दियों में पहनें कॉर्ड सेट के 7 क्लासी डिजाइन

Margn- मॉडर्न टच वाली यूटिलिटी जैकेट्स

यंग और मिनिमलिस्ट फैशन पसंद करने वालों के लिए Margn एक आइकॉनिक ब्रांड बन चुका है। Margn का हर डिजाइन अर्बन लाइफस्टाइल से इंस्पायर करता है, फंक्शनलिटी और फैशन का ऐसा मेल जो महिलाओं और पुरुषों के रोजमर्रा के लुक को अपग्रेड करता है। ब्रांड की यूटिलिटी जैकेट्स अपनी स्ट्रक्चर्ड फिट, डिटेलिंग और कम्फर्ट के लिए युवाओं के बीच फेमस है। Margn की फिलॉसफी क्लीन सिल्हूट और सस्टेनेबल प्रोडक्शन पर बेस्ड है, जो आज के फैशन-फॉरवर्ड Genz की सोच से मेल खाती है।

Meko Studio- वूमनहुड और सस्टेनेबल स्टाइल का प्रतीक

महिलाओं के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया Meko Studio अपने इको-फ्रेंडली और मिनिमलिस्ट डिजाइन के लिए फेमस है। यह ब्रांड ऑर्गेनिक फैब्रिक और नेचुरल डाई से कपड़े तैयार करता है जो न सिर्फ पर्यावरण के लिए सेफ है, बल्कि त्वचा के लिए भी बहुत सॉफ्ट हैं। इनके स्वेटर्स और ओवरसाइज्ड जैकेट्स मॉडर्न वुमन की पर्सनैलिटी को रिफ्लेक्ट करता है।

इसे भी पढ़ें- 5 विंटर वियर कुर्ता सेट, ऑफिस में लगेंगी ऑफिशियल+ट्रेडिशनल

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सर्दियों में हर बार जम जाता है नारियल तेल? ये 4 स्मार्ट ट्रिक्स सेकंडों में बना देंगी लिक्विड
दिखने में एक पर आसामान जमीन का है फर्क, जानें बांधनी और चुनरी प्रिंट में अंतर