मामा की शादी में भांजी बनेगी सेंटर ऑफ अट्रेक्शन! पहनाएं 4 फैंसी एथनिक वियर

Published : Nov 08, 2025, 06:46 PM IST
एथनिक वियर

सार

Niece Ethnic Wear Ideas: मामा की शादी में भांजी का लुक भी होना चाहिए सबसे खास। 2000 रुपये के अंदर एंब्रॉयडरी लहंगा, शरारा सूट या सिल्क पट्टू पावदाई सट्टाई जैसे खूबसूरत एथनिक वियर चुनें। बिटिया को सजाएं वाइब्रेंट कलर्स और मिनिमल ज्वेलरी के साथ।

मामा की शादी में सिर्फ उनकी बहन ही क्यों बल्कि भांजी भी खूबसूरत दिखनी चाहिए। आप भांजी के लिए एक से बढ़कर एक एथनिक वियर के डिजाइन खरीद सकते हैं। 2 हजार के अंदर आपको फैंसी डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे। आइए जानते हैं कि शादी फंक्शन में बिटिया के लिए कैसे सेट खरीदे जा सकते हैं। 

एंब्रॉयडरी लहंगा डिजाइन

भांजी अपने मामा की शादी में डबल स्ट्रेप की एंब्रॉयडरी टॉप के साथ एंब्रॉयडरी लहंगा वियर कर सकती हैं। अगर बिटिया का रंग फेयर है तो मैरून, लाल या फिर हरे रंग का पहनाकर बिटिया को सजा दें। साथ में मिनिमल ज्वेलरी पहनाना न भूलें। 

शरारा सूट डिजाइन

अगर लहंगा खरीदने का मन नहीं है तो आप बिटिया के लिए शरारा सूट भी खरीद सकती हैं। ऐसे सूट में वाइब्रेंट कलर का चुनाव करें। साथ में गोटापट्टी लगाकर बिटिया की चोटी सजा दें। ऐसा करने से आपकी बिटिया का लुक खिला खिला दिखेगा। आपको ऐसा सूट सेट 1500 रु के अंद मिल जाएगा। 

सिल्क पट्टू पावदाई सट्टाई

साउथ इंडियन स्टाइल में बिटिया को सजाना है, तो सिल्क पट्टू पावदाई सट्टाई भी खरीद सकती हैं। ऐसे स्टाइल के ड्रेस आपको आसानी से टेलर से बनवा सकती हैं। इसे पहनाने के साथ हल्की ज्वेलरी पहनाएं। हर कोई पार्टी में तारीफ करेगा। 

और पढ़ें: ठंड का असर हो जाएगा बेअसर, कुर्ते में बनवा लें 6 फैंसी नेकलाइन

ऑर्गेंजा लहंगा सेट

आप फ्रंट डिजाइन में नॉट स्टाइल वाली चोली और लहंगा बिटिया के लिए खरीदें। ऑर्गेंजा लहंगा काफी हल्का होता है और खूबसूरती में चार चांद लगाता है। 

और पढ़ें: दुल्हन की सहेलियां लगेंगी मेहंदी रेडी, चुनें ऐसे 6 ग्रीन लहंगा डिजाइंस

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सर्दियों में हर बार जम जाता है नारियल तेल? ये 4 स्मार्ट ट्रिक्स सेकंडों में बना देंगी लिक्विड
दिखने में एक पर आसामान जमीन का है फर्क, जानें बांधनी और चुनरी प्रिंट में अंतर