शादी के 10 साल बाद भी दिखेंगी नई दुल्हन सी सुंदर, करवा चौथ में पहनें मीरा कपूर से 4 ब्लाउज

Published : Sep 15, 2025, 12:43 PM IST
मीरा कपूर ब्लाउज डिजाइन

सार

Mira Kapoor Blouses Design Idea: करवाचौथ पर स्टाइलिश दिखने के लिए फैंसी ब्लाउज डिजाइन्स ट्राई करें। मीरा कपूर के कलेक्शन से इंस्पिरेशन लेकर एंब्रॉयडरी फुल स्लीव, डीप वी नेक और पर्ल वर्क स्लीवलेस ब्लाउज पहनें और साड़ी-लहंगे के लुक को ग्लैमरस बनाएं।

Karwachauth Fancy blouse design: करवाचौथ के लिए आप बिना देरी लगाए नई साड़ी या फिर लहंगे के लिए ब्लाउज सिलवा सकती हैं। शाहिद कपूर की पत्नी मीरा कपूर के साड़ी और लहंगे कलेक्शन से आप ब्लाउज का आइडिया ले सकती हैं। फुल स्लीव से लेकर एंब्रॉयडरी स्लीवलेस ब्लाउज तक मीरा कपूर के अलमारी कलेक्शन में शामिल है। आप ऐसे ब्लाउज डिजाइन पहनकर अपनी उम्र को 10 साल तक कम दिखा दिखाएं।

एंब्रॉयडरी फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइन

एंब्रॉयडरी फुल स्लीव ब्लाउज में मीरा कपूर बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। लहंगे लुक को फैंसी बनाने के लिए आप राउंड नेकलाइन बनवा सकती हैं। अगर फैंसी नेकलाइन बनवाना है तो कटआउट लेस एड करवा सकती हैं। 

पर्ल से सजा स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन

मोतियों से सजा स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन आप करवाचौथ में खासतौर पर पहन सकती हैं। ऐसे ब्लाउज में मोतियों की लटकन एड करवाएं और खूबसूरती पाएं। साथ ब्लाउज दिखाकर टेलर से लुक को रीक्रिएट करवा सकती हैं। आपको अलग से मोतियों की लड़ी खरीदकर देनी पड़ेगी।

 डीप वी नेक ब्लाउज डिजाइन

डीप वी नेक ब्लाउज डिजाइन भी करवाचौथ के लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं। स्लीवलेस ब्लाउज में एंब्रॉयडरी वर्क इसे खास बनाएगा। आप अलमारी में ब्लैक कलर का एंब्रॉयडरी ब्लाउज बनवाकर रख लें। ये लहंगे के साथ साड़ी में भी आसानी से मैच हो जाएगा। 

और पढ़ें: Avneet Kaur Saree: साड़ी में अवनीत कौर का फ्लोरल मैजिक, जो देगा GenZ स्टाइल को

 जरी वर्क सिल्क ब्लाउज

जरी वर्क वाले सिल्क ब्लाउज प्लेन सिल्क साड़ी में आसानी से पेयर किए जा सकते हैं। ऐसे ब्लाउज में डीप वी नेक काफी खूबसूरत दिखता है। आपको ऐसे ब्लाउज करवाचौथ के साथ खास मौकों पर पेयर करने चाहिए। 

और पढ़ें: ऐश्वर्या राय बच्चन सी चुनें 5 बन हेयरस्टाइल, 51 में लगेंगी 21 की

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

दिखने में एक पर आसामान जमीन का है फर्क, जानें बांधनी और चुनरी प्रिंट में अंतर
भांजे की शादी में मामी का जलवा, चुनें उर्वशी रौतेला से ब्लाउज