
Bridal Lehenga Guide: दिवाली के बाद वेडिंग सीजन की शुरुआत हो जाती है। वेडिंग डे पर स्पेशल दिखना हर दुल्हन का सपना होता है लेकिन जब बात लहंगे की आती है तो 90% ब्राइड टू बी ऐसी मिस्टेक कर देती हैं जो ताउम्र के लिए खराब यादें जाता है। ऐसे में आपकी भी शादी नवंबर महीने में है और अभी तक शादी का लहंगा खरीदने का जा रही हैं तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें, वरना सेलेब जैसा लुक पाने का सपना धरा का धरा रह जाएगा।
दुल्हन के लहंगे की खूबसूरती उसकी स्कर्ट से आती है। ज्यादातर लड़कियां इसी चुनते वक्त सबसे बड़ी गलती करती है। जब भी लहंगा चुनें देखें, उसमें 16 से 18 कली हो ताकि घेर खुलकर मिलें। आजकल 10-12 कली वाले लहंगे भी मिल रहे हैं लेकिन पहनने पर ये सारा लुक खराब कर देते हैं। इसलिए जब भी ब्राइडल लहंगा खरीदें कलियों का ध्यान जरूर रखें और देखें A शेप बन रहा है या नहीं।
दुल्हन लहंगे के साथ दुपट्टा कैरी करने में कंफ्यूज हो जाती हैं। अगर आप रॉयल दिखना चाहती हैं तो दो दुपट्टे कैरी करना बेस्ट ऑप्शन है। एक दुपट्टा ड्रेपिंग के लिए चुनें, जो शोल्डर और फ्रंट लुक कवर करता है। जबकि बैक के लिए बिल्कुल लाइटवेट चुन्नी बेस्ट है, ये हल्की होने के साथ कंफर्टेबल लुक भी देगी।
ये भी पढ़ें- बहन को दें 'मॉडर्न रॉयलटी' का टच? भाई दूज पर रोज गोल्ड ब्रेसलेट करें गिफ्ट
इसके अलावा, दुपट्टे के बॉर्डर में लगे लटकन इसे स्पेशल बनाता है। ऐसे में जब भी दुपट्टा खरीदें तो बीट्स का प्लेसिंग का ध्यान रखें कि ये इनके बीच थोड़ा-थोड़ा स्पेस हो। अगर ये बहुत ज्यादा पास होती हैं तो लुक बर्बाद हो जाएगा।
आजकल 10 से 15 हजार की रेंज में लहंगे ज्यादा अच्छे नहीं होती है और इनमें लो क्वालिटी का काम होती है। अगर आपका बजट कम है तो ब्राइडल लहंगा रेंट पर लेना बढ़िया विकल्प हो सकता है। यहां आप 10-15k इन्वेस्ट करने पर टॉप क्वालिटी चुन सकती हैं, जो लुक इंहेंस करेगा, हालांकि ये पूरी तरह से च्वाइस पर डिपेंड करता है।
ये भी पढ़ें- Chhath Puja Rangoli Designs: छठ पूजा पर घर-आंगन में बनवाएं ये 5 रंगोली डिजाइंस
दुल्हनों को हमेशा ब्राइडल ब्लाउज डीप नेक में रखना चाहिए, ऐसा इसलिए ताकि ज्वेलरी ओवरलैप न हो। कई बार ब्लाउज के ऊपर नेकलेस आ जाता है जो सारा लुक खराब कर देता है। इसके अलावा तीरा यानी कंधों पर ब्लाउज थोड़ा ब्रॉड रखें ताकि नेकलेस और ब्लाउज के बीच स्पेस बना रहे।
लहंगे के नीचे घेर के लिए पहना जाने वाला केनकेन सॉफ्ट होना जरूरी है। अगर ये बहुत ज्यादा टाइट है तो फेरों के दौरान बैठने में ब्राइड को प्रॉब्लम हो सकती है।
इस साल पिंक, पेस्टल, लैवेंडर, शिमरी रेड जैसे दुल्हन लहंगा ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। इसके अलावा एंब्रॉयडरी की बात करें तो मैटेलिक और शिमरी फिनिश, कंटेम्परेरी कट्स और फ्यूजन डिजाइन ट्रेंड में हैं।
स्पेशल डे पर किस रंग का लहंगा पहनना है ये पर्सनल च्वाइस पर निर्भर करता है, लेकिन आजकल ब्लू, ग्रीन और बेबी पिंक कलर ब्राइडस को भा रहे हैं।
ब्राइडल लहंगा 10 हजार से 500000 रुपए की कीमत में आता है।