Bridal Shoes: ब्राइडल शूज के बेस्ट 6 डिजाइंस, जो सैंडल कर गए फेल

Published : Dec 19, 2025, 02:19 PM IST
ब्राइडल शूज डिजाइंस

सार

Wedding Bridal Footwear Trends: Year Ender 2025 साफ बताता है कि ब्राइडल फैशन में अब कंफर्ट ही असली लग्जरी बन चुका है। स्टाइल, सपोर्ट और स्टेबिलिटी देने वाले ब्राइडल शूज ने ओपन सैंडल्स को पीछे छोड़ दिया है। 

साल 2025 में ब्राइडल फैशन ने एक बड़ा यू-टर्न लिया, जहां दुल्हनों ने हैवी सैंडल और पेनफुल हील्स को छोड़कर स्टाइलिश, कंफर्टेबल और फुल कवर्ड ब्राइडल शूज को चुना। शादी के लंबे फंक्शंस, घंटों खड़े रहने और डांस फ्लोर पर बेफिक्र मूवमेंट के लिए अब दुल्हनें सैंडल नहीं बल्कि स्मार्ट शू डिजाइंस पहनना पसंद कर रही हैं। यही वजह है कि 2025 में ब्राइडल शूज ने सैंडल को पूरी तरह पीछे छोड़ दिया।

एंब्रॉयडर्ड ब्राइडल म्यूल्स (Embroidered Bridal Mules) 

ब्राइडल म्यूल्स 2025 की सबसे बड़ी ट्रेंड स्टोरी रहीं। सामने से क्लोज और पीछे से ओपन डिजाइन वाले ये शूज कढ़ाई, जरी और मोती के वर्क में आए, जो लहंगे और बनारसी साड़ियों के साथ बेहद रॉयल लगे। इनका सबसे बड़ा प्लस पॉइंट आसान पहनना और घंटों का कंफर्ट रहा, जो भारी सैंडल नहीं दे पातीं।

और पढ़ें -  थर्मस के अंदर से आ रही पानी, दूध या फंगल की स्मैल, तो इन हैक्स से करें दूर

पर्ल और स्टोन स्टडेड ब्राइडल ब्लॉक हील शूज 

जिन दुल्हनों को थोड़ी हाइट चाहिए लेकिन दर्द नहीं, उनके लिए ब्लॉक हील शूज 2025 का परफेक्ट ऑप्शन बने। पर्ल, क्रिस्टल और वाइट स्टोन से सजे ये शूज दिखने में एलिगेंट रहे और वजन को बराबर बांटने के कारण पैरों पर कम प्रेशर पड़ा। इसी वजह से ब्राइडल सैंडल्स की जगह इन्हें ज्यादा चुना गया।

मिरर वर्क ब्राइडल जुत्ती शूज 

ट्रेडिशनल और मॉडर्न का कॉम्बिनेशन बनकर मिरर वर्क जुत्ती शूज उभरीं। फ्लैट या हल्की हील में आने वाली ये जुत्तियां लहंगा, अनारकली और शरारा सभी के साथ ट्रेंड में रहीं। सैंडल की तुलना में ये ज्यादा स्टेबल और फुल कवर्ड होने के कारण शादी और फेरे दोनों के लिए पसंद की गईं।

और पढ़ें -  अब बिना झंझट डाउन फेदर जैकेट होगा क्लीन, जानें साफ करने के आसान हैक

लेस और नेट डिटेलिंग वाले ब्राइडल पंप 

2025 में ब्राइडल पंप शूज ने एक सॉफ्ट और रोमांटिक अपील दी। लेस, नेट और फ्लोरल एंब्रॉयडरी से सजे ये पंप्स पैरों को एलिगेंट शेप देते हैं और स्टेटमेंट लुक क्रिएट करते हैं। ओपन टो सैंडल के मुकाबले ये शूज ज्यादा ग्रेसफुल और फोटो-फ्रेंडली साबित हुए।

कस्टमाइज्ड ब्राइडल स्नीकर्स 

डेस्टिनेशन और रिसेप्शन वेडिंग्स में ब्राइडल स्नीकर्स ने सबको चौंका दिया। पर्ल, शिमर और दुल्हन के नाम या वेडिंग डेट के साथ कस्टमाइज्ड स्नीकर्स न सिर्फ ट्रेंडी लगे बल्कि डांस और मूवमेंट के लिए सबसे कंफर्टेबल भी रहे। यही वजह रही कि 2025 में कई ब्राइड्स ने सैंडल की जगह इन्हें चुना।

वेज हील ब्राइडल शूज 

वेज हील शूज़ ने उन दुल्हनों का दिल जीता जो हाइट और स्टेबिलिटी दोनों चाहती थीं। फुल कवर्ड फ्रंट और एंकल सपोर्ट के साथ ये शूज भारी ब्राइडल आउटफिट्स के नीचे बैलेंस बनाकर रखते हैं। लंबे फंक्शंस में जहां सैंडल थका देती हैं, वहां वेज हील शूज लंबे समय तक आराम देते हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सफल लोगों की मॉर्निंग रूटीन, दिन की सही और पॉजिटिव शुरुआत कैसे करें?
वीकेंड पर लाइफस्टाइल को रीसेट करने का अचूक 'मंत्र', 2 दिन में आएगी चेहरे पर चमक और मन में शांति