November Travel: पैसा कम मजा ज्यादा, बस 10 हजार में घूमें भारत ये शहर !

Best places to visit in India in November and December: नवंबर-दिसंबर में सर्दियों की छुट्टियों का मजा उठाने के लिए कम बजट में भी घूम सकते हैं। ऋषिकेश, जयपुर, मैकलॉडगंज, जोधपुर, महाबलीपुरम, और नैनीताल जैसी जगहें 10-15 हजार में एक्सप्लोर कर सकते हैं।

ट्रेवल डेस्क। नवंबर-दिसंबर में भारत टूरिज्म पीक पर होता है। हर साल स्नो फॉल और ठंड का मजा उठाने के लिए लोग ट्रिप पर जाना पसंद करते हैं। हालांकि जरूरी नहीं है कि है कि ट्रिप के लिए हर किसी का बजट एलाउ करें। ऐसे में अगर आपको भी पैसे की टेंशन सता रही है अब बेफिक्र हो जाइए। दरअसल, आज हम उन 6 शहरों की लिस्ट लेकर आये हैं। जहां कम बजट में घूम जा सकते हैं। अगर पास में 10-15 हजार हैं तो यहां शानदार एक्सपीरिंयस कर सकते हैं। इतना ही नहीं ये देश की टॉप टूरिस्ट प्लेस में से एक हैं।

Latest Videos

1) ऋषिकेश (Rishikesh Trip)

उत्तराखंड स्थित ऋषिकेश एक शानदार जगह है। जो लोग आध्यत्म में दिलचस्पी रखते हैं,वो यहां सकते है। यहां पर गंगा आरती देखने की बात ही अलग है। इससे इतर यहां पर कई शानदार कैफे भी स्थित है। आप केवल वीकेंड में यहां घूम सकते हैं। ऋषिकेश रिवर राफ्टिंग के लिए प्रसिद्ध है। आप 10 हजार में यहां की ट्रिप आराम से प्लान कर सकते हैं।

2) जयपुर (jaipur Trip)

ठंडियों में राजस्थान की राजधानी जयपुर घूमने की बात अलग है। यहां पर विदेशी टूरिस्ट की भीड 12 महीनों रहती है। अगर कुछ अलग अनुभव करना चाहते हैं तो जयुपर बेस्ट रहेग। यहां पर आप ऐतिहासिक किलों से लेकर खूबसूरत महलों तक का दीदार कर सकते हैं। ये भारत के समृद्धशाली इतिहास का खजाना है।

3) मैकलॉडगंज (McLeod Ganj trip)

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मैकलॉडगंज खूबसूरत जगह है। अगर लाइफ से ब्रेक लेकर कही आना जाना चाहते हैं तो इससे बेहतरीन जगह नहीं मिलेगी। ये प्लेस 12 महीनें कोहरे की चादर से ढका रहता है। यहां कई मठ और अन्य जगहें हैं देखने लायक हैं।

4 जोधपुर (Jodhpur Trip)

ब्लू सिटी के नाम से फेमस जोधुपर भारत में दिसंबर के महीने में घूमने के लिए सबसे पॉपुलर जगहों में से एक हैं। यहां पर आप राजस्थान के समृद्ध इतिहास को निहार सकते हैं। यहां पर मौजूद कई किले और महल सोचने पर मजबूर कर देंगे।

5) महाबलीपुरम (Mahabalipuram Trip)

साउथ इंडिया में घूमने की कई जगह हैं। इन्हीं में से एक है, महाबलीपुरम जो अपने खूबसूरती के लिए जाना जाता है। अगर आप भारत की खूबसूरती पास से निहारना चाहते हैं तो इससे बढ़िया जगह नहीं मिलेगी। यहां पर कई खूबसूरत मंदिर और गुफाएं है। सर्दी का मौसम ये जगह एक्सप्लोर करने के लिए परफेक्ट है।

6) नैनीताल (Nainital Trip)

उत्तराखंड स्थित नैनीताल ठंड की मौसम में स्वर्ग से कम नहीं लगता है। यहां की बर्फीली वादियां इसे बहुत खास बनाती है। हालांकि यहां पर थोड़ी से भीड़ देखने को मिल सकती है। अगर पैसों में बर्फ देखना चाहते हैं तो नैनीताल विजिट करना बेस्ट रहेगा।

ये भी पढ़ें- November Travel: छोड़े शिमला-मनाली का चक्कर, इस सर्दी घूमें गुजरात की ये जगहें

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा