घर की इन दिशाओं में लगाएं ये पौधे, मिलेगी अपार समृद्धि और नामों-शौहरत

वास्तु विशेषज्ञ डॉ. जय मदान के अनुसार, घर में सही दिशा में पौधे लगाने से सुख-समृद्धि आती है। मनी प्लांट, स्नेक प्लांट, तुलसी जैसे पौधों को किस दिशा में रखना चाहिए, जानें।

वास्तु शास्त्र में एक-एक चीज, जगह, रखने के तरीके और रखे गए वस्तु समय, दिन तिथि सभी चीजों को खूब महत्व होता है। आज के समय में हर कोई चाहता है, कि जो वह कमाए या जिस क्षेत्र में वह मेहनत करे, उसे उस क्षेत्र में नाम, शौहरत, प्रसिद्धि और कामयाबी मिले। इसके अलावा घर में भी सुख, समृद्धि और सकारात्मकता बनी रहे। यदि आप भी अपने जीवन में ऐसा चाहते हैं, तो डॉ. जय मदान, प्रसिद्ध वास्तु विशेषज्ञ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने घर में कुछ पौधों को सही दिशाओं में रखने से धन, खुशहाली, समृद्धि और सकारात्मकता बढ़ाने के बारे में बताया है। चलिए एक्सपर्ट से इन पौधे और उनके सही दिशा के बारे में जानते हैं, जिससे हमारे जीवन में सुख, समृद्धि और तरक्की के रास्ते खुले।

घर की इन दिशाओं में लगाएं ये पौधे

मनी प्लांट (Money Plant):

स्नेक प्लांट (Snake Plant):

स्नेक प्लांट को दक्षिण-पूर्व दिशा (Southeast) में एक भूरे रंग के बर्तन में लगाकर रखना चाहिए। यह पौधा अच्छे ऊर्जा के साथ ताजगी और शुद्ध हवा का संचार करता है, जिससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है।

इसे भी पढ़ें: बच्चे को चिड़चिड़ा बना रहा बेडरूम, Kids के लिए जरूरी 10 Vastu Tips

जेड पौधा (Jade Plant):

दक्षिण-पूर्व कोने (Southeast corner) में इसे रखना शुभ माना जाता है। यह धन और समृद्धि की किस्मत को जागृत करता है और घर में अच्छा धन प्रवाह सुनिश्चित करता है।

हरश्रृंगार का पौधा (Harsingar Plant):

तुलसी (Tulsi):

उत्तर-पूर्व दिशा (Northeast) में तुलसी का पौधा रखने से यह आपकी धार्मिक आस्था को गहरा करता है। यह घर में शांति और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है।

हल्दी (Turmeric):

उत्तर-पूर्व दिशा (Northeast) में हल्दी का पौधा रखने से यह ज्ञान और सूझबूझ लाता है। यह मानसिक स्पष्टता और बेहतर निर्णय लेने की क्षमता बढ़ाता है।

इसे भी पढ़ें: व्यापार में होगी दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की, इस तरह से करें ऑफिस का वास्तु

अपराजिता (Aparajita):

उत्तर-पूर्व दिशा (Northeast) में अपराजिता का पौधा रखना शुभ होता है, क्योंकि यह विजय और अच्छे भाग्य को आकर्षित करता है। यह जीवन में सफलता और समृद्धि लाता है।

डॉ. जय मदान के अनुसार  इन पौधों को सही दिशाओं में लगाकर आप घर में न केवल सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ा सकते हैं, बल्कि अपनी वित्तीय स्थिति, रिश्तों और समग्र जीवन में भी सुधार कर सकते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts