Kajal different colour: "मेकअप में एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं? ब्लैक काजल के बजाय ग्रीन, ब्लू और ब्राउन काजल ट्राई करें। जानें कौन सा कलर किस ड्रेस और लुक के साथ परफेक्ट लगेगा।"
Colored Kajal for makeup: काजल का मतलब आज के समय में सिर्फ काला नहीं है। कम दामों में मार्केट में आपको डिफरेंट कलर के काजल आसानी से मिल जाएंगे जो आपके ओवरऑल मेकअप को एनहेंस करेंगे। आप अपनी ड्रेस और मूड के हिसाब से डिफरेंट कलर के काजल चुन सकती हैं। आईए जानते हैं की मेकअप किट में कितने कलर के काजल रखकर आप खुद को ग्लैमरस लुक दे सकती हैं।
आप हल्के या डार्क ग्रीन कलर की साड़ियों या ड्रेस के साथ ब्लैक के बजाय ग्रीन कलर का काजल इस्तेमाल करें। आपको सी ग्रीन काजल 300 से 400 तक की रेंज में आसानी से मिल जाएंगे। स्मजप्रूफ काजल लंबे समय तक आंखों में टिका रहेगा और हल्के मेकअप में भी आपको ग्लैमरस लुक देगा।
अगर आपको भीड़ में अटेंशन चाहिए तो ब्लैक के बजाय ब्लू काजल का इस्तेमाल करिए। ब्लू काजल के साथ आप ब्लैक आईलाइनर भी लगा सकती हैं जो कि आपकी खूबसूरती को दोगुना बढ़ा देगा। ब्लू ड्रेस या फिर ब्लू शेड के कपड़ों के साथ ऐसा काजल परफेक्ट टच देगा।
अगर आपको स्मोकी आई लुक पसंद है तो अपनी मेकअप किट में ब्राउन काजल जरूर रखें। ब्राउन शिमरी काजल को आईलाइनर के साथ ही काजल के तौर पर लगा सकती हैं। इसे ब्रश की मदद से ब्लैक कलर के साथ मिक्स करें और स्मोकी आई लुक पाएं।
मुहांसों के दाग से ब्लैक स्पॉट तक, 8 Makeup Tips छुपा देंगे सब .