
Fancy Blouse Design: कुछ ही समय बाद नवरात्रि और अन्य फेस्टिवल सीजंस शुरू हो जाएंगे। अगर आपने फेस्टिवल सीजन के लिए साड़ी ब्लाउज नहीं खरीदे हैं, तो यह आपके लिए बेहतरीन मौका है। इस वक्त ऑनलाइन आपको ऑफर्स में ब्लाउज के बेहतरीन डिजाइंस मिल जाएंगे, जिसे आप अपनी पसंदीदा साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं। ब्लाउज में मिलने वाले फैंसी लुक और बजट फ्रेंडली दाम इसे खास बनाते हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही ब्लाउज डिजाइन के बारे में, जो आप आसानी से ऑनलाइन खरीद कर खुद के लुक को खूबसूरत बना सकती हैं।
रेड एंब्रायडरी ब्लाउज में स्वीटहार्ट नेकलाइन है। साथ मं स्लीवलेस ब्लाउज में हुक दिए हुए हैं और यह XS से L साइज तक उपलब्ध है। आपको फैंसी ब्लाउज में ग्रीन, पिंक, रेड और वाइट कलर मिल जाएंगे। आप चाहे तो ब्लैक कलर के ब्लाउज को खरीद कर डिफरेंट कलर की साड़ियों के साथ मैच करा सकते हैं। ब्लाउज की कीमत 82% OFF के बाद ₹540 है। ऑफर डिटेल जानने के लिए क्लिक करें।
और पढ़ें: Black And White Suit: टीचर्स डे पर स्टाइल करें ब्लैक एंड व्हाइट सूट, देखें 7 डिजाइंस
आप अमेजॉन में 66% ऑफ के साथ बेहतरीन जरी वाला ब्लाउज खरीद सकती हैं। बांधनी ब्रोकेड साड़ी ब्लाउज आप प्लेन से लेकर डिजाइनर साड़ी तक में वेयर कर सकती हैं। साड़ी में बोटनेक नेकलाइन दिया गया है, जो इसे खूबसूरत बना रहा है। नो पेडेड ब्लाउज में प्योर कॉटन फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है। ब्लाउज के बैक में ओपन हुक लगी हैं, जिसे आसानी से एडजस्ट किया जा सकता है। ऑफर डिटेल जानने के लिए यहां क्लिक करें।
कम कीमत में जॉर्जेट ब्लाउज खरीदना चाहती हैं, तो आपको मीशो में ₹330 में बेहतरीन ब्लाउज मिल जाएंगे। एंब्रॉयडरी जॉर्जेट ब्लाउज में सीक्रेट और एंब्रॉयडरी वर्क इसे खास बना रहा है। ब्लाउज में पफ स्लीव्स दिए गए हैं और साथ ही बैक में डोरी डिजाइन भी है। ऐसे ब्लाउज में आपको 36 अल्टरेबल साइज मिल जाएगा। ऑफर डिटेल जानने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें: ईद मिलाद पाएं मिनिमल सादगी, पहनें 5 ग्रीन-वाइट कॉम्बो सूट सेट