गर्मियों में सीलिंग फैन कहीं आपकी जान का दुश्मन न बन जाए, जानिए कैसे करें सिक्योरिटी चेक?

Published : Apr 17, 2025, 06:58 PM IST

गर्मियों के मौसम में सीलिंग फैन बहुत राहत देता है। पर थोड़ी सी लापरवाही आपकी जान को जोखिम में डाल सकती है और यही फैन आपकी जान का दुश्मन बन सकता है। इसलिए सिक्योरिटी चेक करें। आज हम आपको उसी के बारे में बताने जा रहे हैं।

PREV
15
गर्मी बढ़ी तो पंखे का भरोसा

गर्मी का मौसम शुरू होते ही पंखे पूरे दिन और रात चलने लगते हैं। मगर क्या आपने कभी ध्यान दिया कि आपके सिर के ऊपर घूमता हुआ सीलिंग फैन पूरी तरह सुरक्षित भी है या नहीं? ज़रा सी लापरवाही, और हादसा हो सकता है बड़ा।

25
DIY नहीं, प्रोफेशनल इंस्टॉलेशन है ज़रूरी

बहुत से लोग फैन खुद लगाते हैं, लेकिन यह जान जोखिम में डालने जैसा है। गलत हुक, ढीली फिटिंग या बिना पिन वाला होल्डर। ये छोटी-सी दिखने वाली लापरवाहियां पंखा गिरने का कारण बन सकती हैं। हमेशा किसी सर्टिफाइड इलेक्ट्रीशियन से फैन इंस्टॉल कराएं।

35
फैन होल्डर – यही करता है असली सुरक्षा

सीलिंग फैन को पकड़ने वाला होल्डर ही उसकी जान होता है। ढीला नट-बोल्ट, सेफ्टी पिन की गैरमौजूदगी या या फिर जंग लगा मेटल...ये सब पंखे के नीचे बैठने वालों के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं। हर सीज़न की शुरुआत में होल्डर का मुआयना ज़रूर करें।

45
पुराने पंखे बन सकते हैं ticking time bomb

कई घरों में पंखे 5-10 साल से बिना चेकअप के चल रहे होते हैं। ब्लेड में दरार, मोटर का ओवरहीट होना, शाफ्ट का ढीला होना...ये सब संकेत हैं कि अब पंखा रिप्लेस करने का वक्त आ गया है।

55
सेफ्टी चेकलिस्ट: हर गर्मी से पहले ये जांच ज़रूरी

स्क्रू ढीले हैं या नहीं?

फैन चलते समय वाइब्रेशन हो रहा है?

कोई अजीब आवाज़ या गड़गड़ाहट?

फैन का हुक जंग लगा तो नहीं है?

अगर इनमें से कोई भी चीज़ दिखे, तो तुरंत इलेक्ट्रीशियन बुलाएं।

Read more Photos on

Recommended Stories