कांच-पीतल की चूड़ियां तो सभी पहनते हैं, ऐसे में अगर आपको अपनी साड़ी और ब्लाउज का मैचिंग चूड़ी या कंगन पहनना है, तो आज हम आपको स्टेप बाय स्टेप मेकिंग प्रोसेस बताएंगे, जिससे आप बहुत आसानी अपने लिए घर पर DIY Bangle बना सकती हैं। ब्लाउज और साड़ी के बचे हुए कपड़े के साथ-साथ आपकी अलमारी में रखे पुराने बैंगल भी दोबारा इस्तेमाल होगी। तो चलिए बिना देर किए फटाफट फैब्रिक बैंगल बनाने की प्रोसेस जानते हैं।