
दिवाली की ग्लैम और ग्लो के बाद अब बारी है भाई दूज पूजा की। भाई दूज भारत के विभिन्न राज्यों में अलग अलग तरीकों और रस्मों-रिवाजों के साथ मनाया जाता है। भाई दूज का ये त्यौहार भाई बहन के लिए सदियों से बहुत खास रहा है। ऐसे में अब मॉडर्न टाइम और टेक्नोलॉजी के जमाने में भाई दूज सिर्फ भाई बहन के बीच का प्यार, तिलक, मिठाई और शगुन तक ही सीमित नहीं रह गया है। भाई बहन का यह अटूट प्यार और विश्वास का पर्व सोशल मीडिया पोस्ट और वीडियो तक तेजी से फैल रहा है। अब लोग साधारण कपड़ों के बजाए ट्रेंडी और स्टाइलिश आउटफिट के बारे में सोचते हैं। भाई दूज पर अगर आप भी फोटो, वीडियो के लिए ट्रेंडी आउटफिट्स देख रही हैं, तो हम आपके लिए लाए हैं जेनजी सेलेब्स से इंस्पायर्ड सूट के कुछ बेहतरीन और ट्रेंडी कलेक्शन। ये न सिर्फ आपकी सुंदरता में चार चांद लगा देगी, बल्कि इसमें फोटो भी लाजवाब आएगी और इंस्टाग्राम पर आपके पोस्ट बी वायरल हो सकते हैं।
सारा अली खान का ये दिवाली पार्टी लुक इन दिनों काफी वायरल रहा है, ऐसे में भाई दूज पर अच्छा फोटो और वीडियो कॉन्टेंट के लिए इस तरह का मॉडर्न स्ट्रेप वाली लॉन्ग फ्लेयर्ड सूट स्टाइल कर सकते हैं।
राशा थडानी तो जेनजी गर्ल्स की फेवरेट हैं, ऐसे में उनकी ये रेड शरारा आउटफिट भाई दूज पर न सिर्फ ट्रेडिशनल और क्लासी लगेगा बल्कि पहनने के बाद ये आपकी सुंदरता में चार चांद लगा देने वाला पीस है।
गुलाबी बांधनी प्रिंट अनारकली
सिंपल, सोबर और क्लासी लुक चाहिए तो आप इस तरह जान्हवी कपूर के स्टाइल में बांधनी प्रिंट वाली अनारकली सूट भी वियर कर सकती हैं। भाई दूज पर ये ट्रेंडी और क्लासी लुक देगी।
इसे भी पढ़ें- आंचल पर होंगे सितारे, भाईदूज पर पहनें जाल वर्क साड़ी की लेटेस्ट साड़ियां
वैसे तो भाई दूज पर लाल, पीला पहनते हैं, लेकिन अगर आपको यूनिक और सबसे हटके लुक चाहिए तो इस तरह ब्लैक अनकली सूट पहन सकती हैं। ट्रेडिशनल टच के लिए आप इसे फुल स्लीव और हैवी एंब्रॉयडरी वाली चुनें।
इसे भी पढ़ें- भाई दूज की फोटो आएगी पिक्चर परफेक्ट, पहनें अंकिता लोखंडे सी 7 साड़ियां
मिरर वर्क का जमाना तो सालों से है, लेकिन इन दिनों ये काफी ट्रेंड में है। भाई दूज पर ग्लैमरस दिखने के लिए आप इस तरह सारा तेंदुलकर के अंदाज में मिरर वर्क वाली शरारा पहन सकती हैं।