Suits For Bhai Dooj: सेलेब्स जैसा ग्लैम और GenZ वाला स्टाइल, भाई दूज पर पहनें ये 5 सूट

Published : Oct 22, 2025, 05:36 PM IST
Celebrity ethnic suit look for Bhai Dooj

सार

Celebrity Inspired Suit for Bhai Dooj : भाई दूज पर दिखना चाहती हैं सेलेब्स की तरह ब्यूटीफुल और ग्लैमरस तो आज हम आपके साथ शेयर करेंगे 5 मोस्ट ट्रेंडिंग सेलेब्स इंस्पायर्ड सूट। सूट के ये डिजाइन भाई दूज पर जेनजी गर्ल्स को देगें डिफरेंट ग्लो और ग्लैम।

दिवाली की ग्लैम और ग्लो के बाद अब बारी है भाई दूज पूजा की। भाई दूज भारत के विभिन्न राज्यों में अलग अलग तरीकों और रस्मों-रिवाजों के साथ मनाया जाता है। भाई दूज का ये त्यौहार भाई बहन के लिए सदियों से बहुत खास रहा है। ऐसे में अब मॉडर्न टाइम और टेक्नोलॉजी के जमाने में भाई दूज सिर्फ भाई बहन के बीच का प्यार, तिलक, मिठाई और शगुन तक ही सीमित नहीं रह गया है। भाई बहन का यह अटूट प्यार और विश्वास का पर्व सोशल मीडिया पोस्ट और वीडियो तक तेजी से फैल रहा है। अब लोग साधारण कपड़ों के बजाए ट्रेंडी और स्टाइलिश आउटफिट के बारे में सोचते हैं। भाई दूज पर अगर आप भी फोटो, वीडियो के लिए ट्रेंडी आउटफिट्स देख रही हैं, तो हम आपके लिए लाए हैं जेनजी सेलेब्स से इंस्पायर्ड सूट के कुछ बेहतरीन और ट्रेंडी कलेक्शन। ये न सिर्फ आपकी सुंदरता में चार चांद लगा देगी, बल्कि इसमें फोटो भी लाजवाब आएगी और इंस्टाग्राम पर आपके पोस्ट बी वायरल हो सकते हैं।

हैवी एंब्रॉयडेड स्ट्रेप फ्लेयर्ड सूट

सारा अली खान का ये दिवाली पार्टी लुक इन दिनों काफी वायरल रहा है, ऐसे में भाई दूज पर अच्छा फोटो और वीडियो कॉन्टेंट के लिए इस तरह का मॉडर्न स्ट्रेप वाली लॉन्ग फ्लेयर्ड सूट स्टाइल कर सकते हैं।

रेड शरारा सूट

राशा थडानी तो जेनजी गर्ल्स की फेवरेट हैं, ऐसे में उनकी ये रेड शरारा आउटफिट भाई दूज पर न सिर्फ ट्रेडिशनल और क्लासी लगेगा बल्कि पहनने के बाद ये आपकी सुंदरता में चार चांद लगा देने वाला पीस है।

गुलाबी बांधनी प्रिंट अनारकली 

सिंपल, सोबर और क्लासी लुक चाहिए तो आप इस तरह जान्हवी कपूर के स्टाइल में बांधनी प्रिंट वाली अनारकली सूट भी वियर कर सकती हैं। भाई दूज पर ये ट्रेंडी और क्लासी लुक देगी।

इसे भी पढ़ें- आंचल पर होंगे सितारे, भाईदूज पर पहनें जाल वर्क साड़ी की लेटेस्ट साड़ियां

फुल स्लीव धागा वर्क अनारकली

वैसे तो भाई दूज पर लाल, पीला पहनते हैं, लेकिन अगर आपको यूनिक और सबसे हटके लुक चाहिए तो इस तरह ब्लैक अनकली सूट पहन सकती हैं। ट्रेडिशनल टच के लिए आप इसे फुल स्लीव और हैवी एंब्रॉयडरी वाली चुनें।

इसे भी पढ़ें- भाई दूज की फोटो आएगी पिक्चर परफेक्ट, पहनें अंकिता लोखंडे सी 7 साड़ियां

मिरर वर्क शरारा सूट

मिरर वर्क का जमाना तो सालों से है, लेकिन इन दिनों ये काफी ट्रेंड में है। भाई दूज पर ग्लैमरस दिखने के लिए आप इस तरह सारा तेंदुलकर के अंदाज में मिरर वर्क वाली शरारा पहन सकती हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

फूल मुरझाएंगे, ये नहीं- शादी के लिए बनवाएं हैंडमेड क्रोशिया वरमाला
6 इंच गर्ल लगेगी और भी हसीन, ट्राई करें सोनल चौहान सी साड़ी