
Golden saree styling tips: भाई दूज में अगर गोल्डन साड़ी पहनकर सजने का सोच रही हैं तो सिंपल तरीके से सजने के बजाय खास टिप्स अपना सकती हैं। ज्वेलरी से लगाकर मेकअप तक का खास ध्यान रखें। ऐसा करके आप सिंपल सी गोल्डन साड़ी में एक्सपेंसिव लुक क्रिएट कर सकती हैं। जानिए गोल्डन साड़ी पहनते समय किन बातों का ध्यान रख सुंदर दिखा जा सकता है।
गोल्डन साड़ी के ब्लाउज के साथ आप एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। गोल्डन साड़ी के साथ गोल्डन ब्लाउज कुछ खास नहीं लगेगा। आप चाहे तो उसके साथ कंट्रास्ट कलर का ब्लाउज ट्राई करके देख सकती हैं। मैरून से लगाकर आइवरी या फिर ब्लू कलर के ब्लाउज शेड्स सुनहरी साड़ी के साथ काफी खूबसूरत लगेंगे।
वैसे तो गोल्डन साड़ी के साथ गोल्डन ज्वेलरी फैंसी लगती हैं लेकिन रीगल लुक चाहिए तो आप गोल्डन साड़ी के साथ एमराल्ड ज्वेलरी पहनकर देखें। जरूरी नहीं है कि आप रीयल एलराल्ड ज्वेलरी से सजे। ग्रीन स्टोन के साथ जरकन वर्क वाली ज्वेलरी भी आपके सिंपल लुक को खास बना देगी। आपको आसानी से 500 से 100 रु के अंदर ऐसी ज्वेलरी मिल जाएंगी।
गोल्डन साड़ी के साथ रेड लिपिस्टिक लुक काफी गॉर्जियस लगता है। गोल्डन साड़ी में अगर हल्का शेड है, तो चैरी रेड लिपिस्टिक वरना येलो गोल्डन के साथ न्यूड ब्राउन लिपिस्टिक लगाकर भाईदूज के दिन सज जाएं। कुछ खास बातों का ध्यान रख आप आसानी से गोल्डन साड़ी लुक में चार चांद लगा सकती हैं।
और पढ़ें: Chhath Puja पर ट्राई करें 7 येलो साड़ी डिजाइंस, ट्रेडिशनल रंग में रंग जाएंगी आप
गोल्डन साड़ी में चमक बहुत ज्यादा होती है इसलिए आपको डार्क के बजाय मिनिमल मेकअप का इस्तेमाल करना चाहिए। साथ ही में ग्लिटर का हल्का यूज करें। अगर आपने ओवर मेकअप कर लिया तो चेहरे की चमक और साड़ी की चमक दिखने में बिल्कुल अच्छी नहीं लगेंगी। सिर्फ आप डार्क रेड या न्यूड ब्राउन लिपिस्टिक का ही चुनाव करें।
और पढ़ें: 2026 के लिए श्रीलीला के परफेक्ट 6 हेयरस्टाइल, जो लगेंगे चिक+एलिगेंट