Celebrity Inspired Suit: राखी में पहनें सेलेब्स स्टाइल फैंसी सूट, मिलेगा परम सुंदरी लुक

Published : Aug 01, 2025, 04:13 PM IST
Celebrities inspired fancy suit designs for Rakhi 2025

सार

राखी में चाहिए एथनिक और क्लासी लुक तो पहनें सेलेब्स स्टाइल में सूट के फैंसी डिजाइन। सिंपल, सोबर और स्टाइल लुक चाहिए तो रक्षाबंधन में पहनें ये शानदार पीस।

Celebs Inspired Suit Design: राखी का त्योहार सिर्फ भाई-बहन के रिश्ते को बांधने वाला पर्व नहीं, बल्कि खुद को सबसे खूबसूरत दिखाने का भी खास मौका होता है। अगर आप इस राखी पर कुछ खास पहनना चाहती हैं, तो सेलिब्रिटी स्टाइल सूट्स को अपने वार्डरोब में जरूर शामिल करें। यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे फैंसी सूट डिजाइन जो आपको एकदम “परम सुंदरी” लुक देंगे। हर सूट के साथ मैच करता खूबसूरत दुपट्टा आपको देगा कम्प्लीट फेस्टिवल स्टाइल।

राखी के लिए सेलेब्स स्टाइल सूट के फैंसी डिजाइन (Celebs Inspired Suit Design For Rakhi)

स्लीवलेस सूट, पैंट और दुपट्टा डिजाइन

  • राशा थडानी की तरह स्लीवलेस सूट और पैंट की ये डिजाइन आपके राखी के लिए सिंपल, सोबर और क्लासी लगेगा।
  • स्लीवलेस कुर्ती के साथ सिंपल, फिटेड पैंट और उस पर लोटस फ्लावर और हल्के एंब्रॉयडरी दुपट्टा देगा आपको एलिगेंट और यूथफुल लुक।
  • स्टड इयररिंग्स, पेस्टल मेकअप और ब्लॉक हील्स के साथ इस लुक को कंप्लीट करें।

एंब्रॉयडरी प्लाजो सूट

  • परिणीति चोपड़ा की तरह हेवी एंब्रॉयडरी प्लाजो सूट राखी के लिए परफेक्ट आउटफिट हो सकता है।
  • इसमें शॉर्ट कुर्ती और हेवी वर्क वाले प्लाजो को लाइटवेट दुपट्टे के साथ पेयर करें।
  • चंकी झुमके और बैंगल्स के साथ इस लुक को रॉयल टच दें।
  • पर्पल और ऑरेंज कलर आजकल ट्रेंड में है, तो आप इस तरह के कलर सूट के लिए ले सकती हैं।

फ्लोरल प्रिंट सिंपल पैंट एंड सूट डिजाइन

  • करीना कपूर स्टाइल में सिंपल और एलिगेंट फ्लोरल प्रिंट सूट आपके लुक को सटल और अट्रैक्टिव बना देगा।
  • इसके साथ कंट्रास्ट दुपट्टा पहनें जो डिजाइन को बैलेंस करे।
  • आप चाहें तो करीना की तरह सेम कलर का दुपट्टा भी पहन सकती हैं।
  • मिनिमल जूलरी और ओपन हेयर इस लुक को और निखारते हैं।

सिल्क और ऑर्गेंजा वी नेकलाइन सूट विथ दुपट्टा

  • कीर्ती सुरेश की तरह ये सूट डिजाइन फैशनेबल और क्लासिक का परफेक्ट फ्यूजन है।
  • ऑर्गेंजा दुपट्टा और सिल्क फैब्रिक में वी-नेकलाइन कुर्ती के साथ ऑर्गेंजा दुपट्टा आपको ग्रेसफुल और सेलिब्रिटी लुक देगा।
  • हेवी ईयर कफ, डिफाइन्ड आई मेकअप और जूती के साथ इसे पेयर करें क्लासी लुक पाएं।

इन सूट के साथ कैसे करें दुपट्टे की स्टाइलिंग

  • दुपट्टे को बेल्ट के साथ स्टाइल करें ताकि फेस्टिव और स्टाइलिश लुक मिले।
  • वन साइड ड्रेपिंग या लेयरिंग स्टाइल में भी दुपट्टा वियर कर सकते हैं, जो आपकी ओवरऑल पर्सनैलिटी को और भी शाइन देगा।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सर्दियों में हर बार जम जाता है नारियल तेल? ये 4 स्मार्ट ट्रिक्स सेकंडों में बना देंगी लिक्विड
दिखने में एक पर आसामान जमीन का है फर्क, जानें बांधनी और चुनरी प्रिंट में अंतर