कुवारियों पर जचेगी कॉटन कमीज, Chhath Puja 2024 पर चुनें 10 सूट डिजाइन

Latest 10 cotton salwar suit: छठ पूजा के लिए कंफर्टेबल और स्टाइलिश कॉटन सलवार सूट डिज़ाइन देखें। कुंवारी लड़कियों के लिए ट्रेडिशनल लुक पाने के बेहतरीन ऑप्शन। अनारकली से लेकर शरारा तक, कई आकर्षक डिजाइन।

फैशन डेस्क: छठ पूजा की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। हर कोई इस फेस्टिवल के लिए पूरी तरह से एक्साइटेड हैं। छठ के दौरान हर कोई कंफर्ट आउटफिट की तलाश में रहता है ऐसे में हम आपके लिए कॉटन सलवार सूट के कुछ खास डिजाइन आइडिया लेकर आए हैं। ये छठ पूजा के दौरान कुंवारी लड़कियां को बिल्कुल परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक देते हुए कंफर्टेबल फील कराएंगे। वाकई कॉटन सलवार सूट इस फेस्टिवल के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हैं। यहां देखें 10 अट्रैक्टिव कॉटन सलवार सूट डिजाइन, जो छठ पूजा के अवसर के लिए एकदम परफेक्ट हैं। इन डिजाइनों में से कोई भी सूट छठ पूजा के मौके पर पहनकर आप ट्रेडिशनल, एलिगेंट और आकर्षक दिख सकती हैं।

1. अनारकली सलवार सूट

डिजाइन: अनारकली स्टाइल में फुल लेंथ का सूट होता है जिसका निचला हिस्सा यानि बॉटम फैला होता है। यह डिजाइन ट्रेडिशनल और ग्रेसफुल लगते हैं। हल्के कढ़ाई के साथ इसे पहनने से एक शाही लुक मिलेगा। साथ ही आप इसे कॉटन फैब्रिक में चुनेंगी तो कमाल लगेंगी।

Latest Videos

Geeta Kapur की गुलदस्ता साड़ियां, छठ पूजा में पहनकर दिखेंगी गुलाब सी

2. प्लाजो सलवार सूट

कॉटन कुर्ती के साथ प्लाजो पैंट का कॉम्बिनेशन सुपर स्टाइलिश लगता है। इसका लुक बहुत ही ट्रेंडी और आरामदायक है। कुर्ती पर मिनिमल एंब्रॉयडरी या प्रिंट के साथ पहनें, ताकि यह पूजा के लिए परफेक्ट दिखे।

3. ए-लाइन सलवार सूट

यह डिजाइन, ए-लाइन पैटर्न में होता है, जो नीचे की तरफ खुलता है। यह फॉर्मल और सोबर लुक के लिए बेस्ट रहता है और पूजा के मौके पर इसे सिंपल दुपट्टे के साथ पहन सकते हैं। इस तरह का लुक मैरिड वूमन पर भी खूब खिलेगा।

4. धोती पैंट सलवार सूट

धोती स्टाइल पैंट के साथ कॉटन कुर्ती का कॉम्बिनेशन अनोखा और ट्रेंडी लगेगा। इसे रंग-बिरंगे दुपट्टे और पारंपरिक चूड़ियों के साथ पहनेंगी तो इसमें स्टाइलिश लगेंगी।

5. चूड़ीदार सलवार सूट

चूड़ीदार सलवार और लंबी कुर्ती का कॉम्बिनेशन आपको पारंपरिक और एलिगेंट लुक देगा। हल्के रंगों में कुर्ती और कंट्रास्ट चूड़ीदार सलवार के साथ ये डिज़ाइन बेहद आकर्षक लगता है।

6. सीधी पैंट सलवार सूट

सीधी पैंट के साथ स्ट्रेट कुर्ती और हल्का दुपट्टा। यह डिजाइन मॉडर्न और सलीकेदार लुक के लिए बेस्ट है और इसे पूजा के लिए पहन सकते हैं।

7. शरारा सलवार सूट

शरारा के साथ कॉटन कुर्ती का कॉम्बिनेशन पारंपरिक होने के साथ-साथ फैशनेबल भी है। इस सूट को चुनरी प्रिंट दुपट्टे के साथ पेयर करें ताकि पूजा में एक क्लासिक लुक मिल सके।

8. कुर्ता विद घेरवाली सलवार

यह डिजाइन कुर्ती के साथ घेरवाली सलवार का अनोखा कॉम्बिनेशन है। कुर्ती पर छोटे बूटे और हल्का बॉर्डर हो तो यह लुक एकदम ट्रेडिशनल लगता है।

9. फ्रंट स्लिट सलवार सूट

कुर्ती में फ्रंट स्लिट के साथ प्लेन सलवार भी आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है। इसे कंट्रास्ट कलर में पहनें ताकि पूजा के मौके पर यह सुंदर लगे।

10. अंगरखा स्टाइल सलवार सूट

अंगरखा स्टाइल में कुर्ती का फ्रंट क्रॉस होकर बंधा होता है और इसे सलवार के साथ पेयर किया जाता है। यह डिजाइन पारंपरिक और आकर्षक है, और इसे बिंदी और झुमकों के साथ पहनें।

Mix & Matching वाले 7 Bracelets, इंडियन-वेस्टर्न सब पर लगेंगे लाजवाब

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
UP By Election: Meerapur ककरौली SHO ने Muslim महिलाओं पर तान दी पिस्टल। Viral Video। Akhilesh Yadav