
Chikankari Co Ord Set: वेडिंग सीजन की शुरुआत हो चुकी है। हर कोई हैवी एंब्रॉयडरी, सिल्क और बनारसी आउटफिट को ज्यादा तवज्जो देते हैं लेकिन अगर कहा जाए आप बिना इसके भी खूबसूरत दिख सकती हैं तो क्या कहेंगी। साड़ी, सलवार सूट और लहंगा से हटकर ट्राई करें चिकनकारी को आर्ड सेट, जो बजट में फिट बैठने के साथ गॉर्जियस लुक देने में कमी बिल्कुल भी नहीं रखेगा।
मोचा ब्राउन कलर में आने वाला ये को आर्ड सेट पार्टी लुक निखार देगा। सॉलिड पैटर्न और साटन फैब्रिक पर आप इसे चुनें। यहां कुर्ती को वी नेक रखते हुए अलग-अलग धागों से चिकनकारी कढ़ाई की गई है। ये सोबर+एलीगेंट लुक के लिए परफेक्ट है। आप लॉन्ग सिल्वर इयररिंग्स, मैचिंग हील्स और सिल्वर हैंडबैग के साथ लुक कंप्लीट करें।
ये भी पढ़ें- Banarasi Co-ord Set Designs: बनारसी को-आर्ड सेट 500 में बनवाएं, पुरानी साड़ी ऐसे करें रीयूज
वाइब्रेंट कलर से हटकर बेंज कलर को आर्ड सेट खूबसूरत लुक देगा। इसे चिकनकारी कढ़ाई और मोटिफ वर्क पर तैयार किया गया है, जोकि मिनिमल लुक वाइब दे रहा है। आप इसे ट्रांसपेरेंट हील्स, हैंड एक्सेसरीज और न्यूड मेकअप के साथ रीक्रिएट करें। ऑनलाइन-ऑफलाइन 1-2K में इसे खरीदा जा सकता है।
ये भी पढ़ें- गर्माहट संग ग्लैमर ! सर्दियों के लिए चुनें वुलन Co-Ord Set
राउंड नेकलाइन पर ऐसे चिकनकारी एंब्रॉयडरी को आर्ट सेट, लुक इंहेंस करते हैं। शॉर्ट कुर्ती के साथ सिगरेट पैंट स्टाइल में ये कमाल लगेगा। आप भी इसे बैंगल्, स्टड इयररिंग्स (Stud Earrings) और स्टाइलिश हैंडबैग (Stylish Handbag) के साथ वियर करें।
सलवार सूट से हटकर को आर्ड सेट आजकल महिलाओं को खूब पसंद आ रहे है। इसमें दुपट्टा की बजाय शॉर्ट कुर्ती के साथ प्लाजो और पैंट टीमअप होता है। आप कैजुअल से फॉर्मल और पार्टी वियर को आर्ड सेट खरीद सकती हैं।
जवाब है हां, को आर्ड को ऑफिस आउटफिट के लिए चुना जा सकता है। लेकिन, फॉर्मल लुक के लिए को आर्ड सेट ब्लॉक प्रिंट या बेंज कलर में चुनें। ये क्लासी लगते हैं।