Hindi

गर्माहट संग ग्लैमर ! सर्दियों के लिए चुनें वुलन Co-Ord Set

Hindi

सर्दियों के को आर्ड सेट

अक्टूबर खत्म होने के साथ सर्दियों की शुरुआत भी हो जाएगी। ठंड के दौरान शादी-ब्याह का दौर भी जारी रहता है। ऐसे में सर्दी और फैशन का तालमेल बिठाते हुए ट्राई करें वुलन को-आर्ड सेट।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल प्रिंट को आर्ड सेट

सिल्क फैब्रिक पर फ्लोरल प्रिंट को-आर्ड मैरिड वुमन के लिए परफेक्ट च्वाइस है। यहां कुर्ती को शॉर्ट करते हुए हैवी वर्क पर रखा है,पैंट साइड पर एंकल लेंथ है। आप 3K तक इसे ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

खादी सिल्क को आर्ड सेट

खादी सिल्क फैब्रिक वाला ये को आर्ड सेट महफिल में क्लासी क्वीन बना देगा। यहां लूज शरारा पैंट के साथ इसे स्टाइल किया गया है। आप ठंड+फैशन एक साथ दिखाते हुए इसे विकल्प बना सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टाइलिश को आर्ड सेट

अंगरखा रैप राउंड कट पर ये को आर्ड महफिल में सबसे हटकर लुक देगा। आप इसे सिल्क ब्लेंड कपड़े पर चुनें। इसे शॉर्ट कट पैटर्न पर फ्लेयर्ड पैंट ग्लैमरस बना रही है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पेप्लम को आर्ड सेट

प्लस साइज वुमन पेप्लम स्टाइल ऐसा को आर्ड चुन सकती है। यहां घेरदार वेलवेल कुर्ती मैचिंग पैंट के साथ है। नेकलाइन, स्लीव और हेमलाइन पर जरी वर्क डिटेलिंग है।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिल्क कॉटन को आर्ड सेट

ऑफिस से पार्टी ये कोआर्ड सेट कमाल लगेगा। यहां कुर्ती को सोबर रखते हुए बूट स्टाइल प्रिंटेड पैंट संग स्टाइल किया है। आप इसे बेज हील्स संग और भी अट्रेक्टिव बना सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

वुलन को आर्ड सेट

पश्मीना सिल्क पर ये वुलन सूट ठंड से बचाने और स्टाइलिश दिखाने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। 30+ वुमन पर ये ज्यादा अच्छा लगेगा। हालांकि फैब्रिक के वजह ये थोड़ा एक्सपेंसिव हो सकता है।

Image credits: Pinterest

रिश्तेदारी में लगेंगी रईस, सर्दीभर शादियों में पहनें 7 वेलवेट ब्लाउज

Chhath Puja Mehndi: 10 मिनट में लगाएं छठ पूजा के लिए मेहंदी डिजाइन

18+ में मिलेगी ग्रेसफुल लुक, पहनें नितांशी गोयल सी साड़ियां

छठी मैया को चढ़ाया जाता है एक खास फल, जानें इसका महत्व