Hindi

18+ में मिलेगी ग्रेसफुल लुक, पहनें नितांशी गोयल सी साड़ियां

Hindi

सीक्वेंस ग्रीन साड़ी

नितांशी गोयल की तरह सीक्वेंस ग्रीन साड़ी में आप  वंडरफुल लुक क्रिएट कर सकती हैं। वी नेक ब्लाउज के साथ आप साड़ी स्टाइल करें। वेडिंग सीजन के लिए परफेक्ट आउटफिट रहेगी।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन टिशू साड़ी विद कोर्सेट ब्लाउज

इन दिनों कोर्सेट ब्लाउज के साथ साड़ी स्टाइल करना फैशन स्टेटमेंट बन गया है। साड़ी के पल्लू को ब्लाउज के नीचे से निकालकर स्टाइल करें। रिसेप्शन में आप इस लुक को ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पिंक शिफॉन साड़ी

पिंक कलर की शिफॉन साड़ी में नितांशी फ्रेश लुक दे रही हैं। इस तरह की लाइटवेट साड़ी किसी भी ओकेजन पर पहन सकती हैं। साड़ी पर सीक्वेंस वर्क की डिटेलिंग है।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक रेडी टू वियर साड़ी

ब्लैक साड़ी हमेशा से ग्रेसफुल लुक देने के लिए जानी जाती है। आजकल हर फैब्रिक में ब्लैक साड़ी आने लगी है। कॉकेटल पार्टी में आप इस तरह की साड़ी ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन प्लेटेड रफल साड़ी

गोल्डन प्लेटेड रफल साड़ी में नितांशी गॉर्जियस लुक दे रही हैं। साड़ी के पल्लू पर रफल डिटेलिंग दी गई है। मैरुन ब्लाउज के साथ आप इस साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बंधनी प्रिंट साड़ी

ब्लू कलर के बंधनी प्रिंट साड़ी में नितांशी बहुत ही सुंदर लग रही हैं। इस तरह की साड़ी एवरग्रीन है और किसी भी पर्व त्योहार पर आप इसे स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ग्रीन ऑर्गेंजा साड़ी

प्लेन ग्रीन ऑर्गेंजा साड़ी आप पहनकर आउटिंग पर जा सकती हैं। ऑफिस गोइंग गर्ल भी इसे ट्राई कर सकती है। इसके साथ प्लेन क्रीम कलर या फिर मैरुन कलर का ब्लाउज जोड़ सकती हैं। 

Image credits: instagram

छठी मैया को चढ़ाया जाता है एक खास फल, जानें इसका महत्व

फुल हैंड मेहंदी लगाकर करें छठ पूजा, श्रृंगार नहीं रहेगा अधूरा!

Corset Saree Ideas: दीदी की शादी में लगें डीवा, पहनें कॉर्सेट साड़ियां

व्रती के हाथों को सजाएं सुंदर मेहंदी से, छठ में पूरा होगा 16 श्रृंगार