छठी मैया को चढ़ाया जाता है एक खास फल, जानें इसका महत्व
Other Lifestyle Oct 26 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:Getty
Hindi
छठ मैया पर डाभ चढ़ाने का महत्व
छठ पूजा में डाभ लेमन को सूर्य देव और छठी मैया को अर्घ्य के समय चढ़ाया जाता है। हर सूप में आपको नारियल के साथ-साथ यह बड़ा सा फल जरूर नजर आता है।
Image credits: Getty
Hindi
क्यों चढ़ाया जाता है डाभ
ऐसा माना जाता है कि यह फल निगेटिव एनर्जी को दूर करता है और पूजा के माहौल में पवित्रता बनाए रखता है। इसकी खुशबू और ऊर्जा से मन शांत होता है और यह शरीर को ठंडक भी देता है।
Image credits: AMAZON
Hindi
डाभ में पाया जाने वाला गुण
डाभ लेमन में प्राकृतिक विटामिन C, मिनरल्स, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं। यह शरीर को हाइड्रेट रखता है और डिटॉक्स करने में मदद करता है।
Image credits: FREEPIK
Hindi
शरीर को डिटॉक्स करता है
डाभ का रस शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकालने में मदद करता है। इसे पीने से पेट साफ रहता है और स्किन ग्लो करती है।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
इम्यूनिटी मजबूत करता है
इसमें मौजूद विटामिन C और मिनरल्स शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं और सर्दी-खांसी से बचाव करते हैं।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
हाइड्रेशन बनाए रखता है
उपवास के बाद डाभ खाने से शरीर में पानी की कमी को पूरा करता है और थकान दूर करता है।