Hindi

फुल हैंड मेहंदी लगाकर करें छठ पूजा, श्रृंगार नहीं रहेगा अधूरा!

Hindi

फुल हैंड मेहंदी डिजाइंस

अगर आप भी इस बार छठ पूजा पर अपने हाथों को खूबसूरत बनाना चाहती हैं, तो यहां दिए गए 6 लेटेस्ट फुल हैंड मेहंदी डिजाइंस जरूर ट्राई करें। जो दिखेंगे ट्रेडिशनल भी और मॉडर्न भी।

Image credits: Pinterest
Hindi

जालदार फुल हैंड मेहंदी डिजाइन

अगर आप थोड़ा मॉडर्न टच चाहती हैं, तो जालदार या मैश डिजाइन एक परफेक्ट ऑप्शन है। इसमें फिंगर्स पर जालदार पैटर्न, हथेली में गोल मंडला और कलाई तक डिटेल बेल्स जोड़ें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रेडिशनल एलिमेंट मेहंदी डिजाइन

छठ पूजा पर गणपति,  गाय, मोर की आकृति, पत्तियों, और डॉट्स को जोड़कर ट्रेडिशनल एलिमेंट मेहंदी डिजाइन बनाएं। अगर आप गहनों वाली मेहंदी चाहती हैं, तो ब्रेसलेट जैसी डिजाइन भी ऐड करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

लोटस फुल हैंड मेहंदी

ये लोटस फुल हैंड मेहंदी डिजाइन ड्राय में आसान है और जल्दी तैयार हो जाती है। खासतौर पर वर्किंग वुमन अगर छठ रख रही हैं तो उनके लिए ये परफेक्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

बेल-पैटर्न और फ्लोरल आर्ट कॉम्बो

फुल हैंड मेहंदी में बेल और फूलों के डिजाइन एवरग्रीन रहते हैं। इसमें हथेली से लेकर कोहनी तक बेलों के पैटर्न बनाकर लुक को डिटेल दें। ये डिजाइन एकदम पारंपरिक मेहंदी लुक देता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

अरेबिक फुल हैंड मेहंदी डिजाइन

अरेबिक मेहंदी अपने बोल्ड स्ट्रोक्स और खाली स्पेस डिजाइन के लिए जानी जाती है। इसमें पत्तियों और बेलों, मोर के मोटे पैटर्न बनाएं, और फिंगर्स पर छोटे-छोटे मोटिफ्स जोड़ें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल फुल हैंड मेहंदी

इस तरह का फ्लोरल फुल हैंड मेहंदी डिजाइन देखने में इंट्रीकेट लगता है और फोटोज में बेहद अट्रैक्टिव दिखता है। आप कम समय में हथेली पर इस तरह की शानदार डिजाइन भी बना सकती हैं। 

Image credits: Pinterest

Corset Saree Ideas: दीदी की शादी में लगें डीवा, पहनें कॉर्सेट साड़ियां

व्रती के हाथों को सजाएं सुंदर मेहंदी से, छठ में पूरा होगा 16 श्रृंगार

वर्टिकल बालकनी गार्डन के 8 DIY Ideas, घर को बनाएं ग्रीन पैराडाइज

एलीट क्लास की दिखेंगी मेमसाहब! सर्दियों की पार्टी में पहनें 7 वेलवेट जैकेट