Hindi

रिश्तेदारी में लगेंगी रईस, सर्दीभर शादियों में पहनें 7 वेलवेट ब्लाउज

Hindi

7 वेलवेट ब्लाउज डिजाइंस

इस विंटर वेडिंग सीजन में रिश्तेदारी की हर शादी में रईस और स्टाइलिश लुक पाना चाहती हैं, तो यहां देखें 7 वेलवेट ब्लाउज डिजाइंस, जो आपके वार्डरोब में जरूर होने चाहिए।

Image credits: pinterest
Hindi

एम्ब्रॉयडर्ड वेलवेट ब्लाउज

ऐसा ब्लाउज चाहती हैं जो किसी भी साड़ी या लहंगे के साथ ग्रैंड लगे, तो हैंड एम्ब्रॉयडरी वाला वेलवेट ब्लाउज चुनें। गोल्डन थ्रेड, सीक्विन और जरी वर्क वाले पैटर्न इसे रॉयल फील देते हैं।

Image credits: social media
Hindi

डीप-नेक कट ब्लाउज

वेलवेट में डीप-नेक कट का कॉम्बिनेशन सर्दियों में बेहद एलीगेंट लगता है। फ्रंट या बैक डीप नेक डिजाइन चुनें, जिस पर हल्का एम्ब्रॉयडरी वर्क या गोल्ड पाइपिंग हो। 

Image credits: pinterest
Hindi

फुल-स्लीव्ड गोटा वेलवेट ब्लाउज

विंटर वेडिंग में फुल-स्लीव वेलवेट ब्लाउज न सिर्फ एलिगेंट दिखते हैं बल्कि आपको ठंड से भी बचाते हैं। आप गोटा वेलवेट ब्लाउज पहनकर ग्रेसफुल लुक पा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

हाई नेक वेलवेट ब्लाउज

अगर आप मिनिमल लुक चाहती हैं तो हाई नेक वेलवेट ब्लाउज आपके लिए बेस्ट है। इसे लाइट ज्वेलरी के साथ पहनने पर लुक काफी रिच लगता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

डीप वी-नेक वेलवेट ब्लाउज

इस तरह का डीप वी-नेक वेलवेट ब्लाउज, कॉलर बोन को हाइलाइट करता है। वाइन, ब्लू, पर्पल या ब्लैक वेलवेट में यह सबसे खूबसूरत दिखता है।

Image credits: social media
Hindi

स्वीटहार्ट नेक स्टाइल वेलवेट ब्लाउज

स्वीटहार्ट नेक स्टाइल वेलवेट ब्लाउज पैटर्न एक हॉट ट्रेंड है। यह डिजाइन साड़ी लुक को एकदम पार्टी-रेडी बनाता है। इसमें बॉर्डर पर लेस लगाएं। 

Image credits: pinterest
Hindi

बूटी वर्क वेलवेट ब्लाउज

आप गोल, यू या हार्ट शेप बैक डिजाइन में ऐसा बूटी वर्क वेलवेट ब्लाउज बनवा सकती हैं। उस पर सिल्वर या गोल्ड बटन ऐड करके स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।

Image credits: pinterest

Chhath Puja Mehndi: 10 मिनट में लगाएं छठ पूजा के लिए मेहंदी डिजाइन

18+ में मिलेगी ग्रेसफुल लुक, पहनें नितांशी गोयल सी साड़ियां

छठी मैया को चढ़ाया जाता है एक खास फल, जानें इसका महत्व

फुल हैंड मेहंदी लगाकर करें छठ पूजा, श्रृंगार नहीं रहेगा अधूरा!