इस विंटर वेडिंग सीजन में रिश्तेदारी की हर शादी में रईस और स्टाइलिश लुक पाना चाहती हैं, तो यहां देखें 7 वेलवेट ब्लाउज डिजाइंस, जो आपके वार्डरोब में जरूर होने चाहिए।
ऐसा ब्लाउज चाहती हैं जो किसी भी साड़ी या लहंगे के साथ ग्रैंड लगे, तो हैंड एम्ब्रॉयडरी वाला वेलवेट ब्लाउज चुनें। गोल्डन थ्रेड, सीक्विन और जरी वर्क वाले पैटर्न इसे रॉयल फील देते हैं।
वेलवेट में डीप-नेक कट का कॉम्बिनेशन सर्दियों में बेहद एलीगेंट लगता है। फ्रंट या बैक डीप नेक डिजाइन चुनें, जिस पर हल्का एम्ब्रॉयडरी वर्क या गोल्ड पाइपिंग हो।
विंटर वेडिंग में फुल-स्लीव वेलवेट ब्लाउज न सिर्फ एलिगेंट दिखते हैं बल्कि आपको ठंड से भी बचाते हैं। आप गोटा वेलवेट ब्लाउज पहनकर ग्रेसफुल लुक पा सकती हैं।
अगर आप मिनिमल लुक चाहती हैं तो हाई नेक वेलवेट ब्लाउज आपके लिए बेस्ट है। इसे लाइट ज्वेलरी के साथ पहनने पर लुक काफी रिच लगता है।
इस तरह का डीप वी-नेक वेलवेट ब्लाउज, कॉलर बोन को हाइलाइट करता है। वाइन, ब्लू, पर्पल या ब्लैक वेलवेट में यह सबसे खूबसूरत दिखता है।
स्वीटहार्ट नेक स्टाइल वेलवेट ब्लाउज पैटर्न एक हॉट ट्रेंड है। यह डिजाइन साड़ी लुक को एकदम पार्टी-रेडी बनाता है। इसमें बॉर्डर पर लेस लगाएं।
आप गोल, यू या हार्ट शेप बैक डिजाइन में ऐसा बूटी वर्क वेलवेट ब्लाउज बनवा सकती हैं। उस पर सिल्वर या गोल्ड बटन ऐड करके स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।