Hindi

Chhath Puja Mehndi: 10 मिनट में लगाएं छठ पूजा के लिए मेहंदी डिजाइन

Hindi

मिनिमल मेहंदी डिजाइन

छठ पूजा की तैयारी करते-करते मेहंदी लगाने का वक्त नहीं मिला, तो परेशान होने की बजाय 10 मिनट में लगने वाली मिनिमल मेहंगी लगाएं। ये हाथों को सजाने के साथ बिल्कुल एस्थेटिक लुक देती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

लीफ मेहंदी डिजाइन

छठ पूजा के लिए फिंगर को मेहंदी से फिल करते हुए बैक में बेल पैटर्न पर ऐसी लीफ मेहंदी लगा सकती हैं। ये हाथों खूबसूरत+एलीगेंट दिखाने में कमी बिल्कुल नहीं रखेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल मेहंदी की डिजाइन

मेहंदी लगाना जानती हैं, तो भरवा से हटकर फ्लोरल डिजाइन के साथ उंगलियों को भरें और बीच में स्क्वायर शेप में फूल बनाएं। ऐसी मेहंदी साड़ी और सूट के साथ जबरदस्त लुक देती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

रोज मेहंदी डिजाइन

फैशन+ट्रेंड को फॉलो करते हुए रोज मेहंदी चुनें। ये यंग गर्ल्स से हर उम्र की महिलाओं पर खिलती है। यहां पतली से बेल के किनारों को सोबर रखते हुए बीच में गुलाइब हाइलाइट किए गए हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

हथेली के लिए मेहंदी की डिजाइन

स्पेस डिटेलिंग पर ऐसी फ्लोरल मेहंदी हथेलियों के साथ बैक में भी लगाई जा सकती है। यहां लाइन्स को डार्क रखते हुए शेडिंग को उभारा गया है। आप इसे 10 मिनट में आराम से लगा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

लोटस मेहंदी डिजाइन

लोटस मेहंदी सिंपल होकर भी खूबसूरत लुक देती है। आप भी छोटे-छोटे फूलों के साथ बीच में ऐसा कमल का फूल बना सकती हैं। जबकि फिंगर मेहंदी बिल्कुल मिनिमल रखें।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल सरल मेहंदी की डिजाइन

राउंड शेप पर ऐसा मेहंदी लगाना आसान है। आप भी हाथों पर ऐसी सिंपल मेहंदी की डिजाइन बनाकर खूबसूरत दिखा सकती है। 

Image credits: Pinterest

18+ में मिलेगी ग्रेसफुल लुक, पहनें नितांशी गोयल सी साड़ियां

छठी मैया को चढ़ाया जाता है एक खास फल, जानें इसका महत्व

फुल हैंड मेहंदी लगाकर करें छठ पूजा, श्रृंगार नहीं रहेगा अधूरा!

Corset Saree Ideas: दीदी की शादी में लगें डीवा, पहनें कॉर्सेट साड़ियां