
Childrens Day 2025: बाल दिवस का दिन हर बच्चे के लिए खास होता है, ये हम अपने बचपन से अपने बच्चों के बचपन तक, मनाया जाने वाला सबसे अहम दिन है। हर साल 14 नवंबर को यह दिन पूरे भारत में बहुत उत्साह और खुशी से बच्चों के लिए मनाया जाता है। बाल दिवस सिर्फ बच्चों को गिफ्ट देने, खेलने-कूदने या स्कूल के कार्यक्रम तक ही सीमित नहीं है। बाल दिवस का यह दिन बच्चों के अधिकार, अच्छी शिक्षा, सेहत और उनके उज्जवल भविष्य के निर्माण का दिन है। इस साल 2025 को बाल दिवस 14 नवंबर दिन शुक्रवार को मनाया जाएगा। इस दिन सभी स्कूल, शिक्षण संस्थान, अनाथालय, एनजीओ और सामाजिक संगठनों में बच्चों के लिए खास कार्यक्रम, प्रतियोगिताएं और उन्हें गिफ्ट एवं चॉकलेट्स दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें- Children's Day 2025: बाल दिवस पर इस निबंध और स्पीच से मिलेगी फर्स्ट प्राइज, 5 मिनट में कर लें तैयारी
आजादी पूर्व भारत में बाल दिवस हर साल 20 नवंबर को मनाया जाता था, क्यों कि ये संयुक्त राष्ट्र के द्वारा घोषित यूनिवर्सल चिल्ड्रन डे का डेट है। लेकिन 27 मई 1964 को पंडित जवाहर लाल नेहरू की मृत्यु के बाद उनके प्रति भावपूर्ण श्रद्धांजलि के रूप में उनके जयंती यानी 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में घोषित किया गया। तब से लेकर आज तक हर साल इस दिन बच्चों की खुशियों और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए बाल दिवस मनाया जाता है।
थीम: 2025 की थीम "हर बच्चे के लिए, हर अधिकार" है, जो बच्चों के कल्याण (For Every Child, Every Right), शिक्षा और स्वास्थ्य की रक्षा के लिए भारत की प्रतिबद्धता को उजागर करती है।
इसे भी पढ़ें- Children's Day 2025: क्लास बनेगा फन जोन, बच्चों संग करें ये 5 क्रिएटिव गेम्स और एक्टिविटीज