Children's Day 2025: 14 नवंबर की तारीख क्यों ना बच्चों के लिए मजेदार बनाया जाए। गेम और एक्टिविटीज के जरिए टीचर्स चिल्ड्रेन दिवस को खास अपने छात्रों के लिए बना सकते हैं। यहां पर हम 5 एक्टिविटीज और गेम बता रहे हैं।
Classroom Activities For Kids Idea: हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस (Children’s Day) बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। यह दिन बच्चों की मासूमियत, उनकी जिज्ञासा और सीखने की इच्छा को सेलिब्रेट करने के लिए होता है। इस दिन स्कूलों में खास एक्टिविटीज, गेम्स और कल्चरल प्रोग्राम आयोजित किए जाते हैं। अगर आप भी किसी स्कूल के टीचर हैं और बच्चों के लिए मजेदार एक्टिविटीज और गेम की तलाश में हैं, तो यहां पर हम आपको बताएंगे 5 फन और लर्न एक्टिविटीज जिसे आप छात्रों के लिए डिजाइन कर सकते हैं।
रोल प्ले डे (Role Play Day)
बाल दिवस पर आप बच्चों को बोलें कि वो अपने फेवरेट इंसान का रोल प्ले करें। वो कोई भी हो सकता है। जैसे कोई साइंटिस्ट, टीचर, फादर-मदर या फिर फ्रीडम फाइटर। इससे बच्चों में कॉन्फिडेंस, एक्सप्रेशन बढ़ेगा। वो इसे एन्जॉय करेंगे।
टैलेंट शो ऑर्गेनाइज करें
आप क्लास रूम में टैलेंट शो ऑर्गेनाइज कर सकते हैं। हर बच्चे में कोई ना कोई गुण होता है। उनके टैलेंट को निकालने के लिए आप शो आयोजित करें। कोई गाना गाएगा, कोई डांस, तो कोई कविता सुनाएगा, तो कई बच्चों के अंदर से शायर भी निकल कर सामने आएंगे। कई बच्चे कॉमेडी का भी हुनर दिखा सकते हैं।
ड्रॉइंग और क्राफ्ट कॉम्पिटिशन
ड्रॉइंग और क्राफ्ट कॉम्पिटिशन भी आप क्लास रूम में आयोजित कर सकते हैं। उन्हें पेंटिंग, पेपर आर्ट या क्ले मॉडलिंग के जरिए अपनी क्रिएटिविटी दिखाने दें।
और पढ़ें: Children's Day ड्रॉइंग कॉम्पटीशन में बच्चों को मिलेंगे फुल मार्क्स! चुनें 7 ड्रॉइंग
फन गेम्स और ट्रेजर हंट
क्लासरूम या स्कूल कैंपस में ट्रेजर हंट, क्विज, म्यूजिकल चेयर्स, या टीम गेम्स कराए जा सकते हैं। इससे बच्चे टीमवर्क और स्पोर्ट्समैन स्पिरिट सीखते हैं। बच्चे स्कूल की पढ़ाई से हटकर इन एक्टिविटी में खूब एन्जॉय करेंगे।
चिल्ड्रन डे पार्टी
अमूमन बाल दिवस पर टीचर बच्चे को टॉफी-चॉकलेट देकर विदा कर देते हैं। इससे बच्चे इस दिन की अहमियत नहीं समझ पाते हैं। आप अपने क्लास में एक छोटी सी पार्टी रखें। जवाहर लाल नेहरु की तस्वीरें लगाएं। बच्चों के बनाए गए पेटिंग से दीवार सजाएं। बच्चों के लिए कपकेक्स, स्नैक्स और जूस की व्यवस्था करें। स्नैक्स पार्टी के साथ बच्चों को इस दिन का महत्व समझाएं। टीचर्स भी बच्चों के साथ गेम्स खेलें, ताकि माहौल और ज्यादा मजेदार बने।
क्यों मनाया जाता है चिल्ड्रेन डे
बाल दिवस (Children’s Day) हर साल 14 नवंबर को मनाया जाता है। यह दिन देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के जन्मदिन के सम्मान में मनाया जाता है। बच्चों से उनका लगाव गहरा था। प्यार से बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कहते थे।
इसे भी पढ़ें: Children's Day 2025: बाल दिवस पर इस निबंध और स्पीच से मिलेगी फर्स्ट प्राइज, 5 मिनट में कर लें तैयारी
