Children's Day Speech Ideas: KG स्टूडेंट चिल्ड्रन डे पर सुनाएं ये 4 स्पीच, टीचर्स के भी आएंगी काम

Published : Nov 14, 2025, 01:13 PM IST
चिल्ड्रन डे स्पीच

सार

Bal Diwas Par Speech in Hindi: 14 नवंबर को नेहरू जयंती यानि बाल दिवस के लिए स्पीच तलाश रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए हैं। अपने-अपने प्रोग्राम में स्टूडेंट्स और टीचर्स ये 4 स्पीच यूज कर सकते हैं।

चिल्ड्रन डे (Children's Day 2025) हर बच्चे की मुस्कान, मासूमियत और भविष्य को सेलिब्रेट करने का दिन है। 14 नवंबर को मनाया जाने वाला यह खास दिन बच्चों के प्रिय नेता पंडित जवाहरलाल नेहरू को डेडिकेटेड है। स्कूलों में इस दिन स्पेशल प्रोग्राम, कल्चरल एक्टिविटीज और स्पीच कॉन्टेस्ट होते हैं। अगर आपको भी एक शॉर्ट, आसान और इम्पैक्टफुल स्पीच चाहिए जो सुनते ही सबका दिल जीत लें, तो यहां आपके लिए 4 बेस्ट स्पीच तैयार हैं जिन्हें टीचर और स्टूडेंट दोनों बोल सकते हैं।

स्टूडेंट्स के लिए चिल्ड्रन डे की शॉर्ट एंड स्वीट स्पीच 

सुप्रभात आदरणीय प्रिंसिपल सर, टीचर्स और मेरे प्यारे दोस्तों। आज हम सभी Children’s Day सेलिब्रेट करने के लिए एकत्र हुए हैं। यह दिन हमें याद दिलाता है कि हम सभी बच्चे देश का भविष्य हैं। हमारे देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू बच्चों से बहुत प्यार करते थे, इसलिए इस दिन को Children’s Day के रूप में मनाया जाता है। इस खास दिन पर हम सभी वादा करें कि हम मेहनत से पढ़ाई करेंगे, अपने सपनों को हासिल करेंगे और अच्छे नागरिक बनेंगे। धन्यवाद!

और पढ़ें -  हैप्पी चिल्ड्रन डे विशेज-मैसेज, बच्चों को भेंजें 35+ शॉर्ट कोट्स

टीचर्स के लिए चिल्ड्रन डे की मोटिवेशनल स्पीच 

respected principal, teachers और मेरे प्यारे बच्चों, आज हम Children's Day मना रहे हैं—एक ऐसा दिन जो सिर्फ बच्चों के लिए नहीं, बल्कि उनकी कल्पनाओं, सपनों और काबिलियत का फेस्टिवल है। बच्चे भगवान का सबसे सुंदर गिफ्ट हैं, और हम टीचर्स का काम है उन्हें सही दिशा देना। चाचा नेहरू हमेशा कहते थे—‘बच्चे देश की असली शक्ति हैं।’ आज मैं आप सभी बच्चों से कहना चाहूंगी कि आपकी मुस्कान में ही दुनिया की रोशनी है। सीखते रहिए, बढ़ते रहिए और अपने टैलेंट पर विश्वास रखिए। आपसे हमारा भविष्य बनता है। हैप्पी चिल्ड्रन डे!

चिल्ड्रन डे की इंस्पिरेशनल स्पीच 

Good morning everyone! आज Children’s Day है—एक दिन जब हम सभी अपनी बचपन की यादों, खुशियों और सीख को सेलिब्रेट करते हैं। पंडित नेहरू का मानना था कि बच्चे जितने खुश और सुरक्षित होंगे, देश उतनी तेजी से आगे बढ़ेगा। आज मैं आप सबको एक बात कहना चाहूंगा—कभी किसी से कम मत समझो। हर बच्चे में एक अलग हुनर होता है। कोई पढ़ाई में अच्छा होता है, कोई स्पोर्ट्स में, कोई आर्ट्स में और कोई दूसरों की मदद करने में। हमारी असली जीत तब है जब हम अपने टैलेंट को पहचानकर उसे आगे बढ़ाएं। Let’s promise कि हम अपने पैरेंट्स, टीचर्स और देश को गर्व महसूस कराएंगे। Thank you and Happy Children’s Day!

और पढ़ें -   Happy children's Day 2025: बच्चे जाएंगे खुशी से झूम, बाल दिवस पर भेजें ये क्यूट मैसेज

चिल्ड्रन डे की इमोशनल व हार्ट टचिंग स्पीच 

प्रिय बच्चों, आज मैं आपको सिर्फ स्टूडेंट्स नहीं, बल्कि कल के लीडर्स, साइंटिस्ट, आर्टिस्ट और हीरोज की तरह देख रही हूं। आपकी हंसी से ये स्कूल घर जैसा लगता है, और आपकी प्रगति से हमारा जीवन अर्थपूर्ण। Children’s Day सिर्फ एक समारोह नहीं—यह आपको यह याद दिलाने का दिन है कि आप कितने खास हो। आपके अंदर असीम संभावनाएं हैं। बस मेहनत, ईमानदारी और दया कभी मत छोड़ना। हमारा आशीर्वाद हमेशा आपके साथ है। हैप्पी चिल्ड्रन डे, माय डियर स्टूडेंट्स!

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सर्दियों में हर बार जम जाता है नारियल तेल? ये 4 स्मार्ट ट्रिक्स सेकंडों में बना देंगी लिक्विड
दिखने में एक पर आसामान जमीन का है फर्क, जानें बांधनी और चुनरी प्रिंट में अंतर