Womens Day indo western dress: नुसरत भरूचा के स्टाइलिश इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेस को अपनाएं! सीक्विन साड़ी गाउन, हाई थाई स्लिट गाउन, क्रॉप टॉप स्कर्ट और एंब्रॉयडरी कोट जैसे ट्रेंडी आउटफिट्स पहनें और पार्टी में ग्लैमरस दिखें।
Nushrratt Bharuccha indo western dress: पार्टी वियर के लिए अगर ड्रेस खरीदने जा रही हैं तो आप सिंपल या प्लेन बॉडीकॉन ड्रेस करने के बजाय एंब्रायडरी ड्रेस चुन सकती हैं।एक्ट्रेस नुसरत भरूजा के वार्डरोब में एक से बढ़कर एक इंडो वेस्टर्न स्टाइल ड्रेस हैं जिसके लुक को कॉपी कर आप खूबसूरत दिख सकती हैं।
नुसरत भरूचा ने क्रॉप टॉप के साथ फ्लेयर कट स्कर्ट पहनी है। इसके साथ ही एंब्रॉयडरी स्कर्ट और लॉन्ग केप इसे इंडो वेस्टर्न खूबसूरती दे रही है। आपको लहंगे से सस्ती एंब्रॉयडरी टॉप और स्कर्ट मिल जाएगी। साथ में केप खरीदना न भूलें।
आजकल लोग साड़ी के बजाय साड़ी गाउन या फिर उससे मिलते जुलते ड्रेस पहनना पसंद करते हैं। आप नुसरत भरूचा सा स्लेटी सीक्वेंस हाई थाई स्लिट गाउन पहन सकती हैं। ऐसे इंडो वेस्टर्न ड्रेस पार्टी वियर के लिए ऑनलाइन खरीदें। साथ में मैचिंग स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज भी वियर किया जा सकता है। ऐसे गाउन में आपको किसी भी तरह की प्लीट्स डालने की जरूरत नहीं पड़ती। यह पहनने में बेहद सिंपल होती हैं और मॉडर्न लुक देती हैं।
Ex भी करेगा रिगरेट! Shraddha से 7 ब्लाउज करेंगे फुल मेकओवर
गर्ल्स सिर्फ ऑफिस लुक के लिए ही कोट पसंद नहीं करती बल्कि इंडो वेस्टर्न स्टाइल ड्रेस के साथ भी कोट का इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसी ड्रेस के साथ एंब्रॉयडरी कोट खूब पसंद किया जाते हैं। अगर आपका फिगर स्लिम है तो पेंसिल स्कर्ट के साथ एंब्रॉयडरी कोट और टॉप वेयर करें।
और पढ़ें: पाकिस्तानी Vs इंडियन सूट, कौनसा बेहतर और सस्ता? ठगी से ऐसे बचें