चबी गर्ल भी लगेंगी स्लिम और फैशनेबल, मानसून में चुनें चाहत खन्ना सी 3 ड्रेस

Published : Jul 17, 2025, 10:20 AM ISTUpdated : Jul 17, 2025, 11:16 AM IST
 Chahat Khanna Fancy dress in monsoon

सार

Chahat Khanna Fancy dress in monsoon: चाहत खन्ना की चेकर्ड शॉर्ट ड्रेस, टर्टलनेक फ्लोरल आउटफिट और स्कर्ट लुक से पाएं मानसून फैशन का इंस्पिरेशन। जानें कैसे दिखें स्टाइलिश।

मानसून में अगर आप खिला-खिला दिखना चाहती हैं तो चाहत खन्ना सी ड्रेस पहन कर खूबसूरत दिख सकती हैं। चाहत के वार्डरोब में एक से बढ़कर एक फैंसी ड्रेस हैं जो वह अक्सर पहन कर सोशल मीडिया में फोटो अपलोड करती हैं। आप भी उनके जैसे लॉन्ग या फिर शॉर्ट ड्रेस को खास मौसम में पहन गॉर्जियस दिखेंगी। जानते हैं चाहत खन्ना की कुछ खास ड्रेस के बारे में।

फ्रिल टॉप के साथ पेंसिल ब्लैक स्कर्ट

चाहत ने ऑर्गेंजा टॉप के साथ पेंसिल शॉर्ट स्कर्ट पहनी है। ब्लैक कलर की स्कर्ट के साथ पीच कलर का फ्रंट टॉप बेहद खूबसूरत दिख रहा है। कर्वी गर्ल्स के ऊपर ऐसी ड्रेस बेहद खूबसूरत लगेगी।

फ्लोरल टर्टलनेक ड्रेस

ट्रांसपेरेंट कपड़े और टर्टलनेक का कॉम्बिनेशन चाहत की ड्रेस को बेहद खास बना रहा है। मानसून के मौसम में फ्लोरल ड्रेस का आईडिया जबरदस्त है। आपको ऐसी ड्रेस ऑनलाइन हजार रुपए के अंदर मिल जाएगी। आप चाहे तो ब्लैक या फिर लाइट फ्लोरल प्रिंट वाली ड्रेस को पहन अदाएं बिखेर सकती हैं। 

चाहत खन्ना की चेकर्ड शॉर्ट ड्रेस

चाहत खन्ना ने नॉट वाली चेकर्ड शॉर्ट ड्रेस पहनी है। ड्रेस की खास बात इसका स्लीवलेस होना है। ड्रेस को खूबसूरत बनाने के लिए चाहत खन्ना ने पिंक कलर का स्लिंग बैक कैरी किया है। बारिश के मौसम में यह लुक देखने में बेहद खूबसूरत लगेगा। आप इसे आसानी से ऑनलाइन खरीदकर रीक्रिएट कर सकती हैं। 

देरी न करें और बारिश के मौसम में शॉर्ट से लगाकर प्रिंटेज ड्रेस कलेक्शन खरीदें। ऐसी ड्रेस न सिर्फ बारिश बल्कि गर्मी के मौसम में भी आपको स्टाइलिश दिखाएंगी। साथ में मैचिंग हैंडबैग और फुटवियर पहनना न भूलें। सब आपकी तारीफ करेंगे। 

और पढ़ें: अमीरी की पहचान बन गई हैं गोल्डन साड़ियां, रेखा समेत 5 सेलेब्स के देखें Golden Saree Looks

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

दीपिका की तरह पहनें पटोला दुपट्टा, प्लेन कुर्ते की दोगुनी हो जाएगी शान
छोटी सिस्टर खरीदें न्यासा देवगन से 5 लहंगा डिजाइंस, दुल्हन जैसी लगेंगी ग्रैंड!